आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. सात नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित करने से संबंधित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी शुक्रवार को विजयादशमी के अवसर पर सात नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम को डिजिटल रूप से संबोधित करेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
2. आईपीएल फाइनल : 'कैप्टन कूल' धोनी के करिश्मे का मुकाबला केकेआर की स्पिन तिकड़ी से
महेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स का रक्षा कवच साबित होगी, जब आज आईपीएल के खिताबी मुकाबले में उसका सामना स्पिन तिकड़ी के दम पर फाइनल में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा . दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को दशहरे के दिन 'कैप्टन कूल' की आतिशी पारी का भी इंतजार रहेगा जो पीली जर्सी में शायद आखिरी बार देखने को मिले. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
3. अलास्का में आज से 15 दिन का सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे भारत- अमेरिका
भारत और अमेरिका द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और बढ़ाने के लिए शुक्रवार से अलास्का में 15 दिन का सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे. पढ़िए पूरी खबर
4. विजय दशमी आज : जानिए क्या है शुभ मुहूर्त, कैसे करें पूजा
देशभर में आज दशहरा या विजय दशमी (VijayaDashami) पर्व मनाया जाएगा. विजय दशमी पर्व का क्या है पौराणिक महत्व, कैसे की जाती है पूजा, शुभ मुहूर्त क्या है जानिए आचार्य कमल दूबे से.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1.शाह की दो टूक, नहीं सुधरा पाकिस्तान तो फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोवा दौरे पर हैं. एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नहीं सुधरा, तो फिर से सर्जिकल स्ट्राइक हो सकते हैं. पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व सीएम रह चुके मनोहर पर्रिकर का भी जिक्र किया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
2. BSF के अधिकार क्षेत्र में विस्तार से पंजाब सरकार नाराज, केंद्र से फैसला वापस लेने की मांग
सीमा सुरक्षा बल (BSF) को अब पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशी लेने जब्ती करने और गिरफ्तार करने का अधिकार दे दिया गया है. वहीं पंजाब सरकार ने बीएसएफ को यह अधिकार देने के केंद्र के कथित कदम पर आपत्ति जताते हुए इसे 'संघवाद पर हमला' करार दिया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
3. वरुण गांधी का बागी अंदाज! अटल के वीडियो को ट्वीट कर मोदी सरकार पर साधा निशाना
पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर कृषि कानून के मुद्दे पर किसान आंदोलन का समर्थन किया है. वरुण गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना वीडियो ट्वीट करते हुए अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया. बता दें कि लखीमपुर हिंसा को लेकर वरुण पहले ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...
4. क्रूज ड्रग्स केस: जेल में ही रहेंगे आर्यन खान, 20 अक्टूबर को जमानत पर फैसला
क्रूज जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को मुंबई के सेशन कोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब इस मामले में कोर्ट 20 अक्टूबर को अंतिम फैसला सुनाएगा. एनसीबी ने कोर्ट के सामने आर्यन खान की जमानत के खिलाफ कई दलीलें रखी थीं. एनसीबी ने अपनी दलीलें देते हुए कोर्ट से कहा था कि जांच पूरी होने तक जमानत देना केस पर नकारात्मक असर छोड़ सकता है. पढ़िए आर्यन खान की जमानत के खिलाफ एनसीबी ने कोर्ट के सामने क्या-क्या दलीलें रखीं....
5. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं की फोर्ब्स सूची में रिलायंस भारतीय कंपनियों में अव्वल
फोर्ब्स द्वारा जारी 2021 के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं की वार्षिक सूची 'फोर्ब्स वर्ल्ड बेस्ट एम्प्लॉयर- 2021' में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को देश में पहला स्थान दिया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..