आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. Tokyo Paralympics: एशिया फतह के बाद टोक्यो में आज लक्ष्य भेदने उतरेंगे UP के लाल विवेक
सड़क हादसे में अपना पैर गंवाने वाले यूपी के मेरठ जिले के छोटे से गांव महपा निवासी 29 साल के विवेक चिकारा ने जीवन में आए बदलाव के बाद भी हार नहीं मानी. महज तीन साल में गांव से टोक्यो तक का सफर तय किया. आज तीरंदाजी में टोक्यो पैरालंपिक में भारत की तरफ से वो निशाना लगाएंगे. उनके गांव में सभी को उम्मीद है कि वो देश को पदक दिलाएंगे. ईटीवी भारत ने उनके परिवार और मित्रों से खास बातचीत की. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका, 13 की मौत, कइयों के घायल होने की सूचना
काबुल हवाईअड्डे के बाहर दो लगातार विस्फोट हुए हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार आत्मघाती धमाकों में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. 15 लोग घायल भी हुए हैं. रूस ने भी इस घटना की पुष्टि की है. तालिबान ने आईएस पर ठीकरा फोड़ा है.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
2 - तालिबान का चेहरा आया सामने- पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला-अब्दुल्ला नजरबंद
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई को काबुल में नजरबंद किया गया है. सीएनएन की एक खबर के मुताबिक करजई के अलावा अब्दुल्ला-अब्दुल्ला को भी 'प्रभावी रूप से नजरबंद' किया गया है, जबकि तालिबान ने दावा किया था कि वह इस बार नए अंदाज में प्रशासन चलाएगा. पढ़िए पूरी खबर.
3 - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, कोरोना की दूसरी लहर अब भी जारी, अगले दो महीने काफी अहम
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना की दूसरी लहर अब भी जारी है, कई त्योहारों के कारण सितंबर और अक्टूबर महामारी प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण हैं. कोविड-19 के टीके रोग में सुधार के लिए हैं, न कि रोग को रोकने के लिए, इसलिए टीकाकरण के बाद भी मास्क का उपयोग करना बहुत जरूरी है. पढ़िए पूरी खबर.
4 - सुप्रीम कोर्ट में नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
2027 में भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिलेंगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट जजों की नियुक्ति के लिए वारंट पर साइन कर दिए (President signed warrants of appointment). बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 34 पद हैं. गत 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कुल नौ जजों की नियुक्ति की सिफारिश की थी. इसके बाद शीर्ष अदालत में बस एक पद रिक्त रह जाएगा.पढ़िए पूरी खबर.
5 - अफगान समस्या पर सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री बोले- लोगों को निकालने के लिए सब कुछ कर रही है सरकार
अफगानिस्तान पर सर्वदलीय बैठक के बाद विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा है कि इस मुद्दे पर सरकार और सब राजनीतिक पार्टियों की एक जैसी राय है. उन्होंने बताया कि बैठक में 31 पार्टियों के 37 नेता बैठक में मौजूद थे. उन्होंने मीडिया को बताया कि हमारा ध्यान लोगों को बाहर निकालने पर है और सरकार लोगों को निकालने के लिए सब कुछ कर रही है.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
7 - पत्नी के साथ जबरन बनाया गया शारीरिक संबंध रेप नहीं: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट
पति-पत्नी के बीच यौन संबंध को लेकर अगस्त महीने में तीन अदालतों ने अहम फैसले दिए हैं. छत्तीसगढ़ HC ने आदेश दिया कि कानूनी रूप से विवाहित पुरुष पर अगर 18 साल से ज्यादा उम्र की पत्नी धारा 376 (बलात्कार के लिए सजा) के लिए आरोप लगाती है तो ये अपराध नहीं है. इससे पहले केरल और मुंबई की अदालत ने भी ऐसे फैसले दिए थे.पढ़ें पूरी खबर.
8 - Unitech Case : SC का आदेश, तिहाड़ से मुंबई की जेलों में शिफ्ट किए जाएं संजय चंद्रा
प्रवर्तन निदेशालय ने उच्चतम न्यायालय में बताया कि उसने यहां दक्षिण दिल्ली में यूनिटेक के भूतपूर्व संस्थापकों के गुप्त कार्यालय का पता लगाया है. ईडी ने कहा कि यूनिटेक के पूर्व प्रोमोटर्स संजय चंद्रा और अजय चंद्रा तिहाड़ जेल से संचालन कर रहे (Chandras operating from jail) हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मुंबई जेल में रखने का आदेश दिया है.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
9 - अवैध धर्मांतरण मामले में खुलासा: देश विरोधी गतिविधियों के लिए विदेश से ₹27.30 करोड़ की फंडिंग
देश में फैले अवैध धर्मांतरण गैंग को लेकर यूपी और गुजरात एटीएस ने बड़ा खुलासा किया है. आईजी एटीएस की मानें तो अवैध धर्मांतरण में देश विरोधी गतिविधियों के लिए ₹27.30 करोड़ की विदेशों से फंडिंग की गई.पढ़ें पूरी खबर.
10 - अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां बनीं मां, बेटे को दिया जन्म
तृणमूल कांग्रेस की सांसद एवं अभिनेत्री नुसरत जहां ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया. हाल ही में वह अपने 'पति' के साथ संबंध बिच्छेद को लेकर काफी चर्चा में थीं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
EXPLAINER :
1- चीन की चिंता: सबसे ज्यादा आबादी वाले देश को 3 बच्चों की नीति क्यों बनानी पड़ी ?
दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश चीन है, ये सभी जानते हैं. इस आबादी को नियंत्रण करने के लिए चीन ने सालों पहले एक बच्चे की नीति सख्ती से लागू की थी. लेकिन 20 अगस्त 2021 को चीन सरकार ने 3 बच्चों की नीति बनाई है, तीन बच्चे पैदा करने वाले दंपतियों को बकायदा ईनाम दिया जाएगा. चीन को आखिर ऐसा क्यों करना पड़ा ? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर.
2 - कम खर्च में कैसे हो विदेश में पढ़ाई, मेरिट वालों के लिए स्कॉलरशिप है भाई
विदेश की वर्ल्ड रैंकिंग यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लालायित इंडियन स्टूडेंट के लिए महंगी फीस बाधा नहीं बन सकती. पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप और वर्क स्टडी जैसे ऑप्शन मौजूद हैं. मगर यह इतना भी आसान नहीं है. इसके लिए पहले पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी होगी, फिर थोड़ा अलर्टनेस भी रखना होगा.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
3 -क्या है दिल्ली के स्मॉग टावर का चीन कनेक्शन, क्या ये प्रदूषण के खिलाफ कारगर है ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के कनॉट प्लेस में एक स्मॉग टावर लगाया है. कहा जा रहा है कि ये प्रदूषण के खिलाफ कारगर साबित होगा. आखिर क्या है ये स्मॉग टावर ? ये काम कैसे करता है ? क्या ये सच में प्रदूषण के खिलाफ कारगर है ? और इस पर विशेषज्ञ क्या कहते हैं ? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर.
4. क्या चुनाव जीतने का सटीक फॉर्मूला है 'मुफ्त वाला वादा', आखिर सरकार इसके लिए पैसे कहां से लाती है ?
भारतीय राजनीति में मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी का वादा इतना कारगर हो गया है कि अगले साल 6 राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले हर पार्टी मुफ्त का राग छेड़ रही है. सभी पार्टियां कभी न कभी सत्ता में रही हैं और राजनेताओं को पता है कि ऐसे स्कीम के लिए पैसे जनता की जेब से ही लिए जाते हैं.जानिए फ्री वाली पॉलिटिक्स के बारे में.
EXCLUSIVE :
1 - हिमाचल में 'मिशन रिपीट' को कैसे अंजाम देगी भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष ने बताई पूरी योजना
हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप भारतीय वायु सेना का 16 साल तक हिस्सा रहे और अब भाजपा की तरफ से 2022 में दोबारा सरकार बनाने का मोर्चा संभाले हुए हैं. उच्च शिक्षित सुरेश कश्यप इस समय प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ-साथ शिमला संसदीय सीट से सांसद भी हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उन्हें विधायक होने के बावजूद शिमला संसदीय सीट से मैदान में उतारा गया था और वे उसमें सफल भी हुए. जुलाई 2020 से वे हिमाचल भाजपा के मुखिया हैं और लगातार पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं. ईटीवी भारत पर उन्होंने चुनाव में अपनाई जाने वाली रणनीति का खुलासा किया है.क्लिक कर आप भी देखें.
2 -केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को मिली धमकी, बोले - मुझे जान का खतरा
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ एलजेपी (LJP) का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हूं. पार्टी और मंत्रालय के कामकाज के सिलसिले में मुझे कई बार दिल्ली से बाहर भी जाना पड़ता है, लिहाजा मुझे जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. आइए जानते हैं कि केंद्रीय मंत्री ने और क्या कुछ कहा...
3 - पंजाब कांग्रेस में 'सीजफायर' कराने के बाद हरीश रावत ने उत्तराखंड को लेकर कही ये बड़ी बात
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंजाब प्रभारी के दायित्व से मुक्त होने की बात पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पंजाब में सबकुछ ठीक हो जाने के बाद वो उत्तराखंड पर फोकस करना चाहते थे. लेकिन इस बीच बदले घटनाक्रम की वजह से उनको सेवा विस्तार मिल गया है. जानिए हरीश रावत ने ईटीवी भारत से और क्या-क्या कहा...
4. 30 घंटे सितार बजाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले राजकुमार के संघर्ष की कहानी उन्हीं की जुबानी
कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने बहुत कुछ देखा और बहुत कुछ खो दिया. किसी ने कोरोना की इस आपादा को अवसर में बदलने क प्रयास किया. कुछ लोगों ने घरों पर रहकर अपने हुनर को पहचान दिलाई. आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे युवक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने न कोरोना को हराया, बल्कि अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कराया. सितार वादक राजकुमार कोरोना की पहली लहर में बीमार हुए, लेकिन वह हारे नहीं और कोरोना का डटकर मुकाबला किया. इस दौरान उन्होंने अपने अकेलेपन में संगीत की साधना को जारी रखा और संगीत के जरिए कोरोना को मात दी.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
SPECIAL :
1 - राजस्थान में राज परिवारों का सियासी सफर : अवसर के साथ रियासतें बदलती रहीं सियासत...
आजाद भारत में राजतंत्र (monarchy) खत्म होने के साथ ही प्रजातंत्र (democracy) कायम हुआ. लेकिन देश की राजनीति में पूर्व राज परिवारों (erstwhile royal families) का दखल अब भी कायम है. राजस्थान के राजे-रजवाड़ों और राज परिवारों ने राजनीति में भी अपने झंडे गाड़े. कुछ पूर्व राजपरिवार आज भी राजनति (royal family in politics) के सिरमौर बने हुए हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर,,