आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट : पीएम मोदी नहीं होंगे शामिल, टीएमसी बिफरी
प.बंगाल में बुधवार से बिजनेस समिट हो रहा है. लेकिन इस कार्यक्रम में पीएम मोदी नहीं जाएंगे. पीएम अभी गुजरात दौरे पर हैं. टीएमसी ने पीएम के रूख की आलोचना की है. टीएमसी ने दावा किया कि ममता ने उन्हें आमंत्रित किया था, इसके बावजूद उन्होंने आना मुनासिब नहीं समझा. दूसरी ओर भाजपा ने दावा किया है कि ममता ने पीएम मोदी को औपचारिक निमंत्रण भेजा ही नहीं था. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
GCTM Gujarat : दुनिया के पहले पारंपरिक औषधि वैश्विक केंद्र का शिलान्यास, पीएम ने दिए पांच लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पारंपरिक औषधि वैश्विक केंद्र की आधारशिला रखी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, सरकार की यह सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कुपोषण से निजात पाने के लिए मोटे अनाज यानी मिलेट (millet) के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. पीएम मोदी ने इस मौके पर जीसीटीएम के लिए पांच लक्ष्य भी तय किए. उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर पारंपरिक औषधि के क्षेत्र में रिसर्च और फंडिंग को बढ़ावा देना चाहिए. पढे़ं पूरी खबर.
जहांगीरपुरी हिंसा : आरोपी सोनू चिकना को चार दिन की पुलिस रिमांड
जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी सोनू चिकना को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.पढे़ं पूरी खबर.
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, केंद्र ने पांच राज्यों को दी सतर्कता बढ़ाने की हिदायत
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पांच राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और मिजोरम को सतर्कता बढ़ाने की हिदायत दी है. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इन राज्यों को पत्र लिखा है. दिल्ली और यूपी सरकार ने एक बार फिर मास्क अनिवार्य करने का फैसला किया है. पढे़ं पूरी खबर.
हार पर 'मंथन' जीत का 'चिंतन' करने जुटेंगे कांग्रेसी दिग्गज, उदयपुर होगा 'डेस्टीनेशन'
पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने मे जुटी है. पार्टी, नई चुनौतियों से निपटने और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए 13 से 15 मई के बीच राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन करेगी. पढ़ें पूरी खबर.
India Growth: चीन से दोगुनी होगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर: आईएमएफ
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (International Monetary Fund) ने मंगलवार को 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया. इस अनुमान के साथ भारत तीव्र वृद्धि वाली बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा. भारत की वृद्धि दर चीन की 4.4 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में लगभग दोगुनी होगी. पढे़ं पूरी खबर.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से संबंधित विशेषज्ञ समिति का पुनर्गठन किया
उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) निर्माण की निगरानी के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal) द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति का मंगलवार को पुनर्गठन किया. पढे़ं पूरी खबर.
पाकिस्तान : शहबाज शरीफ के 34 मंत्रियों ने ली शपथ, बिलावल भुट्टो नहीं बने मंत्री
पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार का नेतृत्व कर रहे शाहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल में शामिल 34 मंत्रियों ने मंगलवार को शपथ ली. शहबाज शरीफ के कैबिनेट 20 सांसद पहली बार मंत्री बने हैं . चर्चा के बावजूद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी का नाम नए मंत्रियों की लिस्ट में शामिल नहीं है. पढे़ं पूरी खबर.
एसबीआई, बीओबी ने लोन पर ब्याज दर बढ़ाई, EMI पर पड़ेगा असर
आपके घर, कार और व्यक्तिगत ऋण की मासिक किस्त (EMI) बढ़ जाएगी. दरअसल एसबीआई समेत कई बैंकों ने अपनी प्रमुख ऋण दरों में 0.1 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है. जानिए कौन-कौन से बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. पढे़ं पूरी खबर.
कर्नाटक के स्कूलों में भगवद् गीता, महाभारत बनेंगी नैतिक शिक्षा का हिस्सा : नागेश
कर्नाटक के स्कूलों में अगले शैक्षणिक वर्ष से 'भगवद् गीता' और 'महाभारत' को पाठ्टक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा (Bhagavad Gita and Mahabharata ). शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर.
Andhra Pradesh: करीब चार लाख करोड़ पहुंचा राज्य का कर्ज, श्रीलंका जैसे हो सकते हैं हालात
हाल ही में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि देश की आधिकारिक ऋण सूची में आंध्र प्रदेश का चौथा स्थान है. वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कॉरपोरेट कर्ज और मौजूदा आंकड़ों पर गौर किया जाए तो राज्य इस सूची में शीर्ष पर भी पहुंच सकता है. लेख में यह भी चेतावनी दी गई है कि कुछ भारतीय राज्यों की स्थिति श्रीलंका जैसी हो सकती है. एक रिपोर्ट.
RRR की सक्सेस : रामचरण की ओर से गोल्डन टेंपल में लंगर सेवा, Jr. NTR ने ली 'हनुमान दीक्षा'
आरआरआर की रेकॉर्डतोड़ सफलता के बाद फिल्म के सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर ने ऊपरवाले को शुक्रिया अदा करने का नायाब तरीका अपनाया है. रामचरण की ओर से अमृतसर के गोल्डन टेंपल में लंगर सेवा की गई, तो जूनियर एनटीआर ने हनुमान दीक्षा ली है. पढे़ं पूरी खबर.
मनसे का एलान, मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरे तो अक्षय तृतीया पर करेंगे महाआरती
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे (MNS president Raj Thackeray) मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर चुके हैं. उनका कहना है कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनकी सेना मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेगी. इसके साथ ही अब मनसे ने अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर राज्य भर में लाउडस्पीकर से महाआरती का एलान कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.
दिल्ली के तीनों नगर निगमों का हुआ विलय, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
भारत सरकार ने दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022 को अधिसूचित किया. दिल्ली के पूर्व, दक्षिण और उत्तरी दिल्ली नगर निगमों को एक में मिला दिया गया है, जिसे अब दिल्ली नगर निगम कहा जाएगा। निगम के कार्यों का निर्वहन करने के लिए सरकार एक विशेष अधिकारी नियुक्त करेगी. पढे़ं पूरी खबर.
भागवत के 'अखंड' भारत वाले बयान पर तोगड़िया का तंज, 'POK में कब लगाएंगे शाखा'
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने अखंड भारत के बयान और इस दिशा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रयासों का समर्थन करने का ऐलान किया है. तोगड़िया ने भागवत को पीओके में संघ की शाखा लगाने और कश्मीर घाटी के गांवों में जाकर रहने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने पर अपने वादों को पूरा करने का समय होता है, ऐसे में सरसंघचालक भागवत को अपने वादों को पूरा करना चाहिए. तोगड़िया ने पाकिस्तान पर हमला करने की बात भी कही. पढे़ं पूरी खबर.
जहांगीरपुरी मस्जिद हिंसा- इमाम ने बताई हिंसा की वजह, कही ये बात
राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर जहांगीरपुरी मस्जिद के इमाम शहाबुद्दीन से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान इमाम ने कहा कि मैं लोगों से अमन-चैन कायम करने की अपील करता हूं. उन्होंने बताया कि हालात धीरे-धीरे सामान्य जरूर हो रहे हैं, इसके बावजूद दोनों तरफ से तनाव कायम है. इसके लिए दोनों समुदाय के लोगों को बात करनी चाहिए जिससे तनाव को दूर किया जा सके.उन्होंने बताया कि तीन दिनों से इलाके को सील किया गया है, जिससे लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि हिंसा के वक्त शोभायात्रा में मौजूद कुछ लोग मस्जिद के सामने रुक गए और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. इस दौरान मस्जिद की तरफ झंडे फेंके गए और यही हिंसा की मुख्य वजह भी रही. देखें वीडियो.
सीतारमण ने श्रीलंका को हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन में श्रीलंकाई समकक्ष अली साबरी से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि एक करीबी दोस्त और अच्छे पड़ोसी होने के नाते भारत आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका को हर संभव सहायता देने का प्रयास करेगा. पढे़ं पूरी खबर.
INS Vikrant case: किरीट सोमैया का दावा, 57 पैसे भी अवैध नहीं कमाए
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी "57 पैसे" का भी दुरुपयोग नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा लगाए गए 57 करोड़ के गबन के आरोप को भी सिरे से नकार दिया. पढे़ं पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
यूक्रेन संकट की तरह ताइवान मुद्दे पर तटस्थ रहना भारत के लिए होगी चुनौती
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत बड़ी शक्तियों अमेरिका और रूस दोनों से संतुलन बनाकर चल रहा है. ऐसे में अगर अमेरिका ताइवान (Taiwan) मुद्दा उठाता हो तो भारत के लिए संतुलन बनाए रखने की राह आसान नहीं होगी. 'ईटीवी भारत' के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.
पंजाब कांग्रेस के लिए सिद्धू और जाखड़ बने सिरदर्द !
विधानसभा चुनाव के बाद भी पंजाब कांग्रेस के अंदरूनी हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. पार्टी ने नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी, लेकिन सिद्धू और जाखड़, उनके नेतृत्व में काम करने को तैयार नहीं है. इन दोनों नेताओं के हावभाव से तो ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं. ऐसा नहीं है कि गलती किसी एक पक्ष की हो, पार्टी भी अपने स्तर पर कई सारे ऐसे फैसले ले रही है, जिससे उसे ही नुकसान हो रहा है. पार्टी भी यह नहीं देख रही है कि किस को शोकॉज नोटिस देना चाहिए और किसको नहीं. पढ़ें पूरी खबर.
EXCLUSIVE :
चीन तीन टॉवर बनाये तो हम चार क्यों नहीं बना सकते: पार्षद कोंचोक स्टेनजिन
ईटीवी भारत के साथ एक विशेष साक्षात्कार में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पार्षद कोंचोक स्टेनजिन (Councilor of Ladakhs Chushul) ने अपनी चिंताओं, कठिनाइयों और केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बात की है. आइये जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा? पढे़ं पूरी खबर.
VIDEO :
WHO चीफ का इंडिया कनेक्शन, गुजराती भाषा में अभिवादन, बॉलीवुड फिल्मों के मुरीद
डब्लूएचओ निदेशक ने कहा कि भारत से उनका स्पेशल कनेक्शन है. आज यहां होने पर उन्हें विशेष खुशी हो रही है. गेब्रेयेसस ने कहा कि हाईस्कूल में भारत के शिक्षकों ने उन्हें पढ़ाया. यूनिवर्सिटी में बायोलॉजी की पढ़ाई के दौरान भी भारत के शिक्षकों ने मेरा मार्गदर्शन किया. भारत में पारंपरिक औषधि के बारे में उन्होंने काफी युवावस्था में ही जानकारी हासिल की. इसका श्रेय मेरे उन शिक्षकों को जाता है, जो भारत के थे. डब्लूएचओ निदेशक ने कहा कि जामनगर में जीसीटीएम की स्थापना कोई संयोग नहीं है. देखें वीडियो.
जनजातीय साहित्य महोत्सव : सीएम भूपेश बघेल ने किया आदिवासी नृत्य
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव में बस्तर बैंड ने प्रस्तुति दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आदिवासियों का नृत्य इतना पसंद आया कि वह खुद को रोक नहीं पाए और आदिवासियों के साथ नृत्य किया. खास बात यह रही कि सीएम बघेल ने वाद्य यंत्र बजाकर आदिवासी नृत्य किया. भूपेश बघेल के साथ मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और मंत्री अमरजीत भगत ने भी आदिवासी नृत्य किया. देखें वीडियो.
KHABAR JARA HAT KE
फिल्म देखने का जुनून: व्यापारी ने किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर
Single Screen Cinema Indore: फिल्म देखने के जुनून ने किराए के मकान को बना दिया सिंगल स्क्रीन थिएटर. म्यूजियम का टिकट मात्र 1 रुपए 60 पैसे. दर्शक यहां खो जाते हैं सिंगल स्क्रीन सिनेमा की यादों में...हालांकि आज भी सिनेमा प्रेमियों के लिए कुछ सिंगल स्क्रीन सिनेमा संरक्षित हैं. उम्मीद है कि दर्शकों का उत्साह पहले की तरह ही कायम रहेगा. पढे़ं पूरी खबर.
PRERNA DYAK KHABAREN
असम के सम्राट ने बनाई गजब की ई-साइकिल, जिसे चुराना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है
भारत में होनहार युवाओं की कमी नहीं है. कई ऐसे युवा हैं, जो अपनी मेहनत की बदौलत नई तकनीक से शानदार प्रोडक्ट का ईजाद कर देते हैं. असम के करीमनगर जिले में आईटीआई के एक स्टूडेंट ने ई-साइकिल ( E-bike) बनाई है, जिसे चुराना आसान नहीं है. पढे़ं पूरी खबर.
5वीं के छात्र ने बनाया स्पाई रोबोट, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
लुधियाना के रहने वाले पांचवीं कक्षा के एक छात्र ने एक स्वचालित रोबोट विकसित किया है. यह स्पाई रोबोट दुश्मन के इलाके में घुसकर किसी भी छोटी वस्तु को उठाने में सक्षम है. पढे़ं पूरी खबर.