नई दिल्ली : दिल्ली की सीमा पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को एक महीना हो गया है. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत अब तक बेनतीजा रही है. किसान नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. जिसके मद्देनजर दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर लगातार सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है.
इसी बीच दिल्ली हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर ईटीवी भारत ने कुछ ऐसी महिलाओं से बात की जिनके परिवार में किसी ना किसी व्यक्ति ने कृषि कानूनों के चलते आत्महत्या की है. इन आत्महत्याओं का कारण खेती-बाड़ी में लगातार बढ़ रहे घाटे के कारण हुई है. बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने परिवार में पति या बेटे की आत्महत्या के बाद वे किस तरह से अपनी जिंदगी बसर कर रही हैं इस पर चर्चा की.