नई दिल्ली : दरअसल 26 दिसंबर 1899 पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh Birth) का जन्म हुआ था. उनके पिता सरदार तेहाल सिंह जम्मू उपल्ली गांव में रेलवे चौकीदार थे. उधम सिंह का असली नाम शेर सिंह था. उनका एक भाई भी था, जिनका नाम मुख्ता सिंह था. जब उधम सात साल के थे, तब उनकी मां चल बसीं और फिर उसके 6 साल बाद पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. छोटी सी उम्र में उधम अनाथ हो गए थे. मां-बाप के मरने के बाद उधम और उनके भाई को अमृतसर के सेंट्रल खालसा अनाथालय भेज दिया गया था, जहां उधम को उनकी नई पहचान मिली. अनाथालय में लोगों ने शेर सिंह का नाम (Sardar Udham Singh Sher Singh) बदल कर उन्हें उधम सिंह का नाम दिया. फिर साल 1918 में उधम ने मैट्रिक का एग्जाम पास कर अपने आगे की पढ़ाई में मशरूफ हो गए, लेकिन इसके ठीक एक साल बाद वर्ष 1919 में पंजाब के अमृतसर (Sardar Udham Singh Amritsar) में एक ऐसी घटना हुई, जिसने भारत हृदय को अंदर से झकझोर दिया.
बैसाखी का दिन था, हजारों की तादाद में लोग जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) में जमा हुए थे, (Sardar Udham Singh Jallianwala Bagh) इस भीड़ में कई बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी थी और इसी भीड़ में रॉलेट एक्ट के तहत कांग्रेस के सत्य पाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शनकारी वहां शांती से प्रोटेस्ट कर रहे थे.
ये भी सुनें:'मदर इन लॉ' के नाम से मशहूर लीला सेठ के आत्मविश्वास की कहानी
तभी इसी बीच जनरल डायर (General Dyer) औऱ तत्कालीन पंजाब के गर्वनर माइकल ओ’ ड्वायर (Michael O' Dwyer) उसकी फौज के साथ वहां आ धमके और पूरे बाग को घेर लिया. जनरल डायर ने वहां मौजूद हजारों के जनसमूह को न ही जाने को कहा और न ही किसी प्रकार की वार्निंग दी. डायर ने बाग का इकलौता एक्जिट गेट बंद कर सीधा अपनी फौज को फायरिंग के ऑर्डर दे दिये, जिसके बाद शुरू हुआ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का सबसे बड़ा नरसंहार (Jallianwala Bagh Massacre). अंग्रेजों ने डायर का ऑर्डर मिलते ही बाग में मौजूद मासूम लोगों पर दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस घटना में बहुत से लोगों की जानें गईं.
ये भी सुनें:इब्राहिम अलक़ाज़ी, जिसने हिन्दी रंगमंच को लोकप्रिय बनाया