दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड सीएम : सल्ट उपचुनाव को ध्यान में रख तय किया तीरथ सिंह रावत का नाम - तीरथ सिंह रावत का नाम

उत्तराखंड में त्रिवेन्द्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया है. भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने तीरथ सिंह रावत का नाम सल्ट उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए तय किया है.

उत्तराखंड सीएम का नाम
उत्तराखंड सीएम का नाम

By

Published : Mar 10, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 12:55 PM IST

हैदराबाद : उत्तराखंड में त्रिवेन्द्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बना दिया है. भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने तीरथ सिंह रावत का नाम सल्ट उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए तय किया है. साथ ही भाजपा ने मुख्यमंत्री तय करते समय हमेशा की तरह चौंकाया है.

सल्ट से विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का नवंबर 2020 में कोरोना से संक्रमित होने के बाद दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया था. तब से ये सीट खाली है. सुरेंद्र सिंह जीना की पत्नी का भी निधन हो चुका है. इस जनरल सीट का इतिहास रहा है कि यहां सिर्फ ठाकुर जीता है इसलिए यहां से ठाकुर को ही मैदान में उतारा जाएगा.

ठाकुर के बदले ठाकुर

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार ठाकुर को सीएम (त्रिवेन्द्र सिंह रावत) बनाया गया था. यहां ये भी देखा गया है कि अगर मुख्यमंत्री ठाकुर होता है तो प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण और ब्राह्मण सीएम होता है तो सीएम ठाकुर. वर्तमान में ब्राह्मण प्रदेश अध्यक्ष है इसलिए शीर्ष नेतृत्व ने ठाकुर को ही सीएम पद का जिम्मा दिया गया.

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव है इसको ध्यान में रखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने नए सीएम का नाम तय किया है. भाजपा ने मुख्यमंत्री तय करते समय हमेशा चौंकाया है.

पढ़ें- उत्तराखंड के नए सीएम होंगे तीरथ सिंह रावत, शाम 4 बजे लेंगे शपथ

दिलचस्प बात ये है कि पौड़ी से उत्तराखंड को चौथा मुख्यमंत्री मिला हैं. भुवन चंद्र खंडूरी, रमेश पोखरियाल 'निशंक', त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत सभी पौड़ी जिले से ही हैं.

Last Updated : Mar 10, 2021, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details