दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News : 'हियर्स द थिंग'.. मौत से पहले फेसबुक पर लिख समस्तीपुर में युवा साहित्यकार ने की आत्महत्या - समस्तीपुर न्यूज

समस्तीपुर में इंजीनियर और युवा साहित्यकार आदर्श कुमार (Writer commits suicide in Samastipur) ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर वार्ड 23 मोहल्ले की है. आदर्श ने फेसबुक पर आखिरी पोस्ट मंगलवार दिन के दो बजे किया था, जिसमें उसने लिखा था Here's the thing. आदर्श की एक किताब "मेरे अल्फाज" छप चुकी है, इसका दूसरा पार्ट लिख रहा था.

samastipur
samastipur samastipur

By

Published : May 10, 2023, 3:42 PM IST

Updated : May 10, 2023, 7:03 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में एक इंजीनियर व युवा साहित्यकार ने आत्महत्या कर (Writer commits suicide in Samastipur) ली. दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर वार्ड 23 मोहल्ला में बीटेक इंजीनियर व युवा साहित्यकार आदर्श कुमार ने पंखे से लटक कर जान दे दी. आदर्श के पिता डॉ गणेश राम अजनौल हाई स्कूल के हेडमास्टर हैं. माता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः Samastipur News: समस्तीपुर के मजदूर की आंध्र प्रदेश में मौत, गौशाला में काम करने के दौरान लगा करंट

क्या है मामलाः डॉ गणेश ने बताया कि मंगलवार की मध्य रात्रि वह अचानक आदर्श के कमरे में गए तो देखा कि आदर्श का शव पंखे से लटक रहा था. डॉ गणेश राम ने बताया कि जनवरी से आदर्श दलसिंहसराय में रह रहा था. ज्यादातर समय वह अपने कमरे में ही लेखन का काम कर रहा था. आदर्श की एक किताब 'मेरे अल्फाज' प्रकाशित हो चुकी है. उसकी दूसरी किताब लगभग पूरी हो चुकी थी. प्रकाशित होने वाली थी. इसी सिलसिले में वह ज्यादातर अपने कमरे में लैपटॉप पर काम करता रहता था. हम लोग उसे डिस्टर्ब नहीं करते थे. आदर्श ने अपने फेसबुक पर मंगलवार दिन के 2:00 बजे आखिरी पोस्ट क्या था जिसमें उसने लिखा था 'Here's the thing.

आदर्श के पिता क्या बोले.

'एक युवक के द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर है. इस मामले में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर से सुसाइड नोट नहीं मिला है'- दिनेश पांडे, डीएसपी, दलसिंहसराय

घर में मचा कोहरामः आत्महत्या की खबर मिलते ही परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया. सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. लोगों के कहना था कि आदर्श काफी होनहार था. आदर्श किसी अवसाद से गुजर रहा था इसकी भी जानकारी आसपास के लोगों को नहीं है. सभी ने कहा कि वह किताब के सिलसिले में व्यस्त रहता था. ज्यादा मुलाकात नहीं होती थी.

Last Updated : May 10, 2023, 7:03 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details