श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच पुलवामा के पंपोर में मुठभेड़ चल रही है. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा कि इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है.
पुलिस ने कहा, लश्कर के आतंकवादी उमर मुस्ताक खांडे, जिसने श्रीनगर के बघाट में हमारे 2 सहयोगियों एसजीसीटी मोहम्मद यूसुफ और सीटी सुहैल आह को मारा था, को मार गिराया गया है.
इस बारे में कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया है कि सुरक्षा बलों के साथ पंपोर में जारी मुठभेड़ में लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को घेर लिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस को जिन टॉप 10 आतंकियों की तलाश है मुश्ताक उनमें से एक है और ये श्रीनगर में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में भी शामिल रहा है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए एक आतंकवादी की पहचान श्रीनगर के शाहिद बशीर शेख के रूप में हुई है. वह हाल ही में मोहम्मद सफी डार, पीडीडी विभाग के कर्मचारियों की हत्या में शामिल था., जबकि दूसराआतंकी शहीद पीएसआई अर्शीद का हत्या में शामिल था.
जम्मू-कश्मीर में हाल में आम लोगों और अल्पसंख्यकों की हत्या में शामिल रहे दो आतंकवादियों को शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ पुलवामा और श्रीनगर जिलों में हुई अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था.