श्रीनगर :जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने कहा, कुलगाम जिले के कौसरनाग के सामान्य इलाके में अस्थान मार्ग पर एक मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई. सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और आंतकी को मार गिराया.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकवादी मारा गया - एक आतंकवादी मारा गया
कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है.
कुलगाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़
इस बीच जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अलोसा में कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ है. यह विस्फोट उस समय हुआ जब सेना का वाहन अलोसा इलाके से गुजर रहा था. फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. अतिरिक्त सैन्य जवानों ने पहुंच कर क्षेत्र की तलाशी शुरू कर दी है.
Last Updated : Oct 28, 2022, 3:01 PM IST