दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर - बांदीपोरा

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया है.

बांदीपोरा
बांदीपोरा

By

Published : Oct 11, 2021, 6:34 AM IST

Updated : Oct 11, 2021, 9:53 AM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया है. यह जानकारी जम्मू और कश्मीर पुलिस ने दी है.

इस संबंध में आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर (TRF) से जुड़े इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है. वह शाहगुंड बांदीपोरा में हालिया नागरिक की हत्या में शामिल था.

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

इससे पहले रविवार को बांदीपोरा में पुलिस ने एक एलईटी (टीआरएफ) मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने दावा किया कि नायदखाई निवासी मोहम्मद शफी लोन उर्फ सोनू नामक एक नागरिक की हत्या के पीछे की साजिश में शामिल चार आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है.बांदीपोरा पुलिस की एक विशेष टीम को मामले की जांच सौंपी गई थी और पूरी तरह से मानवीय और तकनीकी पुष्टि के बाद, लश्कर (टीआरएफ) से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार करके मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया.

गिरफ्तार आतंकी साथियों की पहचान तारिक अहमद डार उर्फ तारिक खौचा, मोहम्मद शफी डार, मुदासिर हसन लोन और बिलाल आह डार उर्फ साहब खौचा के रूप में हुई है. हालांकि, हत्या में शामिल एक आतंकवादी सहयोगी की पहचान इम्तियाज आह डार कोटरू के रूप में हुई है जो फरार है और कथित तौर पर आतंकवादी समूह में शामिल हो गया है.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा- टीआरएफ के चार आतंकियों को किया गया गिरफ्तार

Last Updated : Oct 11, 2021, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details