दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर

अनंतनाग जिले के पोशक्रीरी इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ (encounter in anantnag) में दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी जारी है.

encounter-in-anantnag
अनंतनाग में मुठभेड़

By

Published : Sep 6, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 6:04 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (encounter in anantnag) में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के पोशक्रीरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया था. तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और फिर दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई.

अनंतनाग से जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

अधिकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन (anantnag encounter) जारी है. उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से था.

एडीजीपी (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान दानिश भट और बशारत नबी के रूप में हुई है, दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे. उन्होंने बताया कि दोनों आतंकियों ने 9 अप्रैल 2021 को प्रादेशिक सेना के जवान सलीम की हत्या की थी. साथ ही 29 मई 2021 को जबलीपोरा में दो नागरिकों की हत्या में भी शामिल थे.

अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

यह भी पढ़ें- किश्तवाड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का पूर्व आतंकवादी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 6, 2022, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details