श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके के हांजीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है कि सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं. दोनों ही तरफ से गोलीबारी की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में शामिल आतंकवादी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या में शामिल थे. पुलिस ने कहा कि इन आतंकियों को घेर लिया गया है.
आपको बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को देर शाम आतंकियों ने टीवी अभिनेत्री अमरीन भट की हत्या कर दी थी. आतंकियों ने अमरीन के 10 वर्षीय भतीजे को भी गोली मार दी थी. हालांकि, वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.