नारायणपुर:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम 5 बजे जगदलपुर पहुंचे. लेकिन इससे पहले नारायणपुर में शाम साढ़े 4 बजे छोटे बुरगुम के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान 2 IED बरामद किया. जिन्हे डिफ्यूज किया गया.
Maoists surrender: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा, हिड़मा समेत 16 नक्सलियों का सरेंडर
नारायणपुर में आईटीबीपी और नक्सलियों में मुठभेड़: एसडीओपी लोकेश बंसल ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नारायणपुर पुलिस को सूचना मिली कि नक्सलियों की अमदई एरिया कमेटी की टीम छोटे बुरगुम के पास जंगल में पल्ली बारसूर रोड में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलने के बाद कडेमेटा कैंप से आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए जंगल की ओर रवाना हो गई. जिसके बाद शाम साढ़े 4 बजे छोटे बुरगुम के जंगल में नक्सलियों की अमदई एरिया कमेटी की टीम के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे जंगल झाड़ी का सहारा लेकर भाग गए. दो आईईडी बरामद हुए. जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. सुरक्षाबल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.
Sukma: अमित शाह के दौरे से पहले सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़
शुक्रवार को ही सुकमा जिले में भी सुरक्षा बलों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के बाद 5 नक्सलियों को पकड़ने में सुकमा पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने कुछ नक्सलियों के घायल होने का दावा भी किया.