सुकमा: नक्सलगढ़ में DRG (District Reserve Group) के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. आईजी सुन्दराज पी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बंडा कन्हईगुड़ा रोड पर नक्सल कमांडर कोसी और मंगड़ू की मौजूदगी की सूचना पर जवानों को रेफर किया गया था. जवानों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली फरार हो गए. इलाके में सर्चिंग जारी है. मुठभेड़ में 4 से 5 नक्सलियों के घायल होने का दावा किया जा रहा है. सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
Naxalites Terror Narayanpur नक्सलियों ने ट्रक में आग लगाई, 'आमदई खदान रद्द करो' के बैनर लगाए
सुकमा में मुठभेड़:कोंटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलपोच्चा, नुलकातोंग और गोमपाड़ के इलाके में नक्सली कमांडर कोसा और मंगडू की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. सुबह जैसे ही जवान बंडा कन्हईगुड़ा पहुंचे, अचानक घात लगाए नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. हमला शुरू होते ही जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली फरार हो गए.
Narayanpur : नारायणपुर ओरछा रोड ब्लाॅक करने वाला नक्सली आयतु कोर्राम गिरफ्तार
4-5 नक्सलियों के घायल होने का दावा:सुकमा मुठभेड़ में पुलिस ने 4 से 5 नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कहा है कि '' नक्सलियों और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. चार से पांच नक्सली घायल हुए हैं. सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है.''