दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, तस्कर के पैर में लगी गोली, जवाबी फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल - roorkee latest news

हरिद्वार बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से एक तस्कर और पुलिसकर्मी घायल हो गया. आनन-फानन में एसओजी टीम दोनों घायलों को हॉस्पिटल ले गई, जहां दोनों का उपचार चल रहा है. वहीं मुठभेड़ के दौरान कुछ गौतस्कर फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 14, 2023, 10:57 AM IST

पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़

रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में बीती देर रात गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. वहीं जवाबी फायरिंग के दौरान रुड़की एसओजी का एक सिपाही भी जख्मी हुआ है. वहीं मौके से कुछ गौ तस्कर भाग खड़े हुए. वहीं फरार हुए बदमाशों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. जवाबी फायरिंग में घायल हुए सिपाही और बदमाश का रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बता दें कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना कोतवाली की पुलिस और एसओजी टीमों को निर्देश दिए थे कि जनपद भर में गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए. इसी के चलते शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर सहारनपुर से हरिद्वार जिले की सीमा में दाखिल हुए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस और एसओजी अलर्ट हो गई और अलग-अलग टीमें बनाकर गौ तस्करों की तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस टीम का बहादराबाद थाना क्षेत्र में बढ़ेडी राजपूताना और कोर कॉलेज के बीच गौ तस्करों का आमना-सामना हो गया.
पढ़ें-25 हजार का इनामी गौ तस्कर जाकिर रुद्रपुर से गिरफ्तार, 10 महीने से था फरार

बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने एसओजी रुड़की प्रभारी मनोहर भंडारी के साथ मिलकर अपनी टीमों के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर ली और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया. जिस पर गौ तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग कर दी. वहीं जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस द्वारा घायल बदमाश को पकड़ लिया गया, वहीं पकड़े गए आरोपी की पहचान शाहवेज (20) पुत्र भूरा निवासी गंदेवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर हाल निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर के रूप में हुई है. बताया गया है कि जवाबी फायरिंग में रुड़की एसओजी का सिपाही नितिन भी घायल हुआ है.
पढ़ें-एसटीएफ का गौ तस्करों पर एक्शन, 25 हजार का इनामी कासिम किच्छा से गिरफ्तार

वहीं आरोपी शाहवेज के खिलाफ गौकशी के चार मुकदमे दर्ज होने की जानकारी पुलिस को मिली है. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी घायल सिपाही का हालचाल जानने के लिए रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे. साथ ही एसएसपी ने बदमाश से पूछताछ कर उसके साथियों के बारे में भी जानकारी ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details