रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में बीती देर रात गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. वहीं जवाबी फायरिंग के दौरान रुड़की एसओजी का एक सिपाही भी जख्मी हुआ है. वहीं मौके से कुछ गौ तस्कर भाग खड़े हुए. वहीं फरार हुए बदमाशों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. जवाबी फायरिंग में घायल हुए सिपाही और बदमाश का रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है.
बता दें कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना कोतवाली की पुलिस और एसओजी टीमों को निर्देश दिए थे कि जनपद भर में गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए. इसी के चलते शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर सहारनपुर से हरिद्वार जिले की सीमा में दाखिल हुए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस और एसओजी अलर्ट हो गई और अलग-अलग टीमें बनाकर गौ तस्करों की तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस टीम का बहादराबाद थाना क्षेत्र में बढ़ेडी राजपूताना और कोर कॉलेज के बीच गौ तस्करों का आमना-सामना हो गया.
पढ़ें-25 हजार का इनामी गौ तस्कर जाकिर रुद्रपुर से गिरफ्तार, 10 महीने से था फरार