दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटना से दिल्ली जा रहे विमान को लखनऊ में उतारा गया, जानिए वजह

पटना से दिल्ली जा रहे विमान में एक यात्री की अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके बाद विमान को आपातकालीन स्थिति में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतारा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 10:55 PM IST

लखनऊ :पटना से दिल्ली जा रहे विमान में एक यात्री की अचानक तबियत खराब हो गई. सूत्रों के मुताबिक, यात्री की सूचना पर विमान में मौजूद चिकित्सक ने उसकी जांच की. पहली बार यात्रा कर रहे यात्री ने आगे की यात्रा न करने की मांग की, जिसके बाद विमान को आपातकालीन स्थिति में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतारा गया और यात्री को इलाज के लिए बाराबिरवा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जबकि यात्री को उतारने के बाद विमान को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.


एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, विमान पटना से दिल्ली जा रहा था. इस दौरान में विमान में सवार एक यात्री ने अपनी तबियत खराब होने की जानकारी देते हुए चिकित्सक को बुलाने का अनुरोध किया. इस दौरान विमान में मौजूद चिकित्सक ने यात्री की जांच की. सूत्रों के मुताबिक, चिकित्सक ने अपनी जांच के बाद उन्हें आगे की यात्रा करने से मना कर दिया, जबकि यात्री ने भी आगे की यात्रा करने में असर्थता जताई, जिसके बाद विमान को चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर करीब दोपहर 02 बजकर 45 मिनट पर विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारा गया. विमान में यात्री की तबियत खराब होने और विमान को अमौसी एयरपोर्ट पर उतारे जाने की सूचना पर एयरपोर्ट प्रशासन ने पहले ही एम्बुलेंस की व्यवस्था कर ली थी.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अमौसी एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही बीमार यात्री को बाराबिरवा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि विमान को 04 बजकर 16 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : Crime News : बेंगलुरु के इंजीनियर ने रची खुद के अपहरण की कहानी, घरवालों से मांगे 20 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details