मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में प्रोफेसर आनंद तेलतुंबडे की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. डेढ़ साल से जेल में बंद तेलतुंबडे (71) ने पिछले महीने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उन्हें जमानत देने से इनकार करने संबंधी विशेष अदालत के 12 जुलाई के आदेश को चुनौती दे रखी है.
जस्टिस नितिन जामदार और जस्टिस एस वी कोतवाल की पीठ ने NIA को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. वरिष्ठ अधिवक्ता मिहिर देसाई के माध्यम से दायर याचिका में तेलतुंबडे ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार करते हुए उच्च न्यायालय से जमानत देने का आग्रह किया.
पढ़ें :एल्गार मामला : वरवर राव को कोर्ट ने दी राहत, नहीं करेंगे आत्मसमर्पण