दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा में 11 विधायक आज लेंगे मंत्री के रूप में शपथ

मुख्यमंत्री बनने के बाद साहा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए त्रिपुरा के लोगों के लिए काम करूंगा. कानून-व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान दूंगा. विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के नेतृत्व में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'कोई चुनौती नहीं है.'

मुख्यमंत्री माणिक साहा
मुख्यमंत्री माणिक साहा

By

Published : May 16, 2022, 6:54 AM IST

अगरतला: त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नौ और आईपीएफटी के दो विधायकों सहित कुल 11 विधायक आज मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आईपीएफटी के मेवार कुमार जमातिया को छोड़कर बिप्लब कुमार देब मंत्रिपरिषद के सभी मंत्रियों को नयी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है. देब सरकार में आदिवासी कल्याण मंत्री रहे जमातिया और आईपीएफटी के प्रमुख एनसी देबबर्मा के बीच मतभेद की खबरें हाल में सामने आई थीं.

राज्यपाल एसएन आर्य मुख्यमंत्री माणिक साहा, पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में राजभवन में एक कार्यक्रम में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. साहा ने रविवार रात राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा, जिष्णु देव वर्मा, एनसी देब बर्मा (आईपीएफटी), रतनलाल नाथ, प्रणजीत सिंह रॉय, मनोज कांति देब, संताना चकमा, राम प्रसाद पॉल, भगवान दास, सुशांत चौधरी, रामपाड़ा जमातिया और प्रेम कुमार रियांग (आईपीएफटी) राज्य के कैबिनेट मंत्री के तौर पर कल शपथ लेंगे.

पढ़ें:त्रिपुरा: माणिक साहा ने ली सीएम पद की शपथ, बोले- हमारे लिए कोई राजनीतिक चुनौती नहीं

इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य माणिक साहा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब भाजपा विधायकों और मंत्रियों के साथ उपस्थित थे. शपथ समारोह के बाद साहा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए त्रिपुरा के लोगों के लिए काम करूंगा. कानून-व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान दूंगा. विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के नेतृत्व में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'कोई चुनौती नहीं है.'

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details