बहराइच: जिले के जंगल से सटे इलाके में हाथियों का आना-जाना लोगों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है. भारत-नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में नेपाल के हाथियों का आतंक आए दिन जारी रहता है. रविवार को कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के भरथापुर गांव निवासी युवक को नेपाल के हाथियों ने पटक-पटककर मार डाला. युवक नो मेंस लैंड स्थित चैनपुर गांव में धान कुटाने के लिए गया था. घटना से ग्रामीण दहशत में हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. जानकारी पाकर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इससे पहले भी हाथियों के हमले में ग्रामीणों की जान जा चुकी है.
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के भरथापुर निवासी पंकज कुमार उर्फ छोटे लाल(27) पुत्र जगन्नाथ नेपाल सीमा पर स्थित चैनपुर गांव धान कुटवाने के लिए साइकिल से गया हुआ था. घर आने के लिए जब वह भरथापुर जंगल में पहुंचा तो अचानक हाथियों के झुंड से उसका सामना हो गया. उसने जान बचाकर भागने का प्रयास किया लेकिन हाथियों ने उसे चारों ओर से घेर लिया. हाथियों ने पंकज को सूंड़ में लपेटकर जमीन पर पटक-पटककर मार डाला. काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई.