पुडुचेरी: यहां एक मंदिर के हाथी की अचानक मौत से लोग दुखी है. इस हाथी को 5 साल की उम्र में वर्ष 1996 में पूर्व सीएम जानकीरमन ने मनक्कुला विनायगर मंदिर को सौंप दिया था. तब से यह हाथी इस मंदिर का हिस्सा था. इसका नाम लक्ष्मी रखा गया था. भक्तों की हाथी के प्रति अटूट श्रद्धा थी. मनकुला गणेश मंदिर में बच्चों से लेकर बड़ों तक, श्रद्धालु और पर्यटक हाथी लक्ष्मी के दर्शन किए बिना कभी नहीं जाते थे.
बुधवार की सुबह हाथी चलते-चलते अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. यह खबर सुनने के बाद पुलिस, डॉक्टर और मानककुला विनायगर मंदिर के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. हाथी की जांच करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि हो सकता है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई हो. डायबिटीज के कारण उसके पैर में छाले हो गये थे.