नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार और चुनावी रणनीतिकार (election strategist) प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के बीच बुधवार को दिल्ली में मुलाकात हुई. महीनेभर के अंदर ये उनकी तीसरी मुलाकात है. इससे पहले वह सोमवार के मिले थे.
प्रशांत किशोर ने 11 जून को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार से मुंबई में मुलाकात की थी. तभी से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था. इस सप्ताह वह दो बार मिल चुके हैं. दरअसल माना जा रहा है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें- राष्ट्र मंच की बैठक में कई दल हुए शामिल, कांग्रेस ने बनाई दूरी