पुडुचेरी : मतदान के दौरान लोगों को एक को कतार में खड़े होकर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. यह प्रक्रिया बुजुर्गों और विशेष रूप से विकलांगों के लिए थकाऊ है.
मतदान को आसान बनाने और 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए, पुडुचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक इनोवेटिव सोल्यूशन शुरू किया है. इसके तहत मतदाता को मतपेटी भेजी जाएगी, जिसमें वह मतदान कर सकेंगे.
इससे 80 साल से अधिक आयु वाले लोग और विशेष आवश्यकता वाले लोग अपने घर से वोट डाल सकते हैं. इस पहल को जनता द्वारा खूब सराहा जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि पुडुचेरी के यानम जिले के 506 लोग पहले ही इस पोस्टल बैलट के लिए आवेदन कर चुके हैं.
वास्तव में चुनाव आयोग ने इस उद्देश्य के लिए एक विशेष मतपत्र प्रिंट किया है. योग्य मतदाता 25 से 29 मार्च तक इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं.