जयपुर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान कई क्षेत्रों में निर्वाचन विभाग की लापरवाही सामने आई, जिसके कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह से ही विभाग की वेबसाइट डाउन होने से तीन घंटे तक वेबसाइट पर वोटिंग प्रतिशत अपडेट नहीं हो सका. इतना ही नहीं सांगानेर सहित कई अन्य जगहों से ईवीएम के खराब होने की भी शिकायतें सामने आई. इसके अलावा पोलिंग बूथ पर निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का मतदाताओं ने अपने फोन से वीडियो बनाकर उसे साझा किया. निर्वाचन विभाग के अधिकारियों का कहना मतदान की शुरुआत में कुछ जगह ईवीएम मशीन की खराबी की शिकायत थी, लेकिन उन्हें तत्काल प्रभाव से बदल दिया गया है. अब प्रदेश में कहीं पर भी किसी तरह की कोई EVM मशीन की खराबी की शिकायत नहीं है. इसके साथ ही मतदान प्रतिशत को भी अब लगातार अपडेट किया जा रहा है.
तीन घंटे ठप रहा सिस्टम :प्रदेश में आज (शनिवार) सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. निर्वाचन विभाग ने भले ही कितने ही दावे किए हो, लेकिन शुरुआती दौर में ही निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के दावों की पोल खुल गई. कई पोलिंग बूथों पर कई तरह की खामियां सामने आई. वहीं, सांगानेर में ईवीएम मशीन के खराब होने से मतदाताओं को खासी दिक्कतें पेश आईं. साथ ही विभाग की वेबसाइट ठप होने से 3 घंटे तक मतदान प्रतिशत जारी नहीं हो सका. हालांकि, निर्वाचन विभाग की ओर से हर घंटे मतदान प्रतिशत जारी किया जाता है, लेकिन वेबसाइट के ठप होने से 10 बजे पहला मतदान प्रतिशत जारी किया जा सका.