दिल्ली

delhi

निर्वाचन विभाग के दावों की खुली पोल, तीन घंटे ठप रहा सिस्टम, कई जगह EVM खराब होने से मतदाता दिखे परेशान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 2:22 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023, राजस्थान में हो रहे मतदान के दौरान निर्वाचन विभाग की कई जगह लापरवाही सामने आई. वहीं, वोटिंग शुरू होने के तीन घंटे बाद शुरुआती मतदान प्रतिशत जारी हो सका. साथ ही सांगानेर सहित कई अन्य जगहों पर ईवीएम के खराब होने का भी मामला सामना आया, जिसकी वजह से मतदाताओं को काफी परेशान हुई.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

जयपुर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान कई क्षेत्रों में निर्वाचन विभाग की लापरवाही सामने आई, जिसके कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह से ही विभाग की वेबसाइट डाउन होने से तीन घंटे तक वेबसाइट पर वोटिंग प्रतिशत अपडेट नहीं हो सका. इतना ही नहीं सांगानेर सहित कई अन्य जगहों से ईवीएम के खराब होने की भी शिकायतें सामने आई. इसके अलावा पोलिंग बूथ पर निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का मतदाताओं ने अपने फोन से वीडियो बनाकर उसे साझा किया. निर्वाचन विभाग के अधिकारियों का कहना मतदान की शुरुआत में कुछ जगह ईवीएम मशीन की खराबी की शिकायत थी, लेकिन उन्हें तत्काल प्रभाव से बदल दिया गया है. अब प्रदेश में कहीं पर भी किसी तरह की कोई EVM मशीन की खराबी की शिकायत नहीं है. इसके साथ ही मतदान प्रतिशत को भी अब लगातार अपडेट किया जा रहा है.

तीन घंटे ठप रहा सिस्टम :प्रदेश में आज (शनिवार) सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. निर्वाचन विभाग ने भले ही कितने ही दावे किए हो, लेकिन शुरुआती दौर में ही निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के दावों की पोल खुल गई. कई पोलिंग बूथों पर कई तरह की खामियां सामने आई. वहीं, सांगानेर में ईवीएम मशीन के खराब होने से मतदाताओं को खासी दिक्कतें पेश आईं. साथ ही विभाग की वेबसाइट ठप होने से 3 घंटे तक मतदान प्रतिशत जारी नहीं हो सका. हालांकि, निर्वाचन विभाग की ओर से हर घंटे मतदान प्रतिशत जारी किया जाता है, लेकिन वेबसाइट के ठप होने से 10 बजे पहला मतदान प्रतिशत जारी किया जा सका.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली सेल्फी

इसे भी पढ़ें -वसुंधरा राजे ने अपने पौत्र के साथ किया मतदान, बोलीं- युवा मतदाता नेशन बिल्ड के लिए करें मतदान

10 बजे तक 9. 77 फीसदी मतदान :सुबह 10 बजे तक 9.77 प्रतिशत मतदान हो सका है. सबसे ज्यादा मतदान कामा विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जहां 14.25 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद किशनगढ़ में 14.2 फीसदी व टोंक में 14 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, सबसे कम मतदान की बात करें तो बाली में 5.2 फीसदी, वल्लभनगर में 5.2 फीसदी और थानागाजी में 5.7 फीसदी मतदान हुआ है.

फर्स्ट टाइम वोटर्स को दिया सर्टिफिकेट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की सेल्फी :लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभाने के लिए निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता भी गांधीनगर स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और लोगों से मतदान करने की अपील की. प्रवीण गुप्ता ने इस दौरान बूथ पर बने सेल्फी पॉइंट पर जाकर अपनी सेल्फी भी ली. साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर्स को अपने हाथों से सर्टिफिकेट प्रदान किया.

Last Updated : Nov 25, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details