नई दिल्ली : पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी खास है. सोमवार को गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों और यूपी विधानसभा की 55 सीटों के लिए वोटिंग होगी.
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच वोटिंग होगी. निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे से छह बजे का समय कोविड पॉजिटिव वोटरों के लिए रिजर्व कर दिया है. गोवा में बीजेपी अकेली 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गोवा की जनता कांग्रेस के 37 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी 14 फरवरी को करेगी. कांग्रेस ने गोवा फारवर्ड पार्टी से समझौता किया है. शिवसेना ने 9 और एनसीपी ने 11 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से समझौता किया है.
गोवा के दिग्गज कैंडिडेट - सीएम प्रमोद सावंत ( बीजेपी). अमित पालेकर (आप), माइकल लोबो (कांग्रेस), उत्पल पर्रिकर (निर्दलीय), दिगंबर वसंत कामत (कांग्रेस), दिव्या विश्वजीत राणे (बीजेपी), एलेक्सियो लॉरेंको कांग्रेस ( कांग्रेस), सुधीर कानोलकर ( कांग्रेस), लुईजिन्हो फ्लेरियो (टीएमसी), चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), अलीना साल्दानहा (आप), विजय सरदेसाई (जीपीएफ)
गोवा में पिछले दो विधानसभा चुनावों से वोटर रेकॉर्ड मतदान कर रहे हैं. 2017 में 83 फीसदी और 2012 में 82.94 फीसदी वोटरों ने मतदान किया था. इससे पहले 2007में गोवा विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत वोट पड़े थे, 2002 में 68.75 पर्सेंट वोटरों ने अपने अधिकार का प्रयोग किया था.
प्रमुख सीटें - मैंड्रेम, पेरनेम, बिचोलिम, तिविम, मापुसा, सिओलिम, सालिगाओ, कैलंगुट, पोरवोरिम, एल्डोना, पणजी, तलेइगाओ, सेंट क्रूज़, सेंट आंद्रे, कंबरजुआ, मैम, संक्वेलिम, पोरीम, वालपोई, प्रियोल, पोंडा, सिरोडा, मार्कैम, मोरमुगाओ, वास्को-डि-गामा, डाबोलिम, कोर्टालिम, नुवेम, कर्टोरिम, फतोर्डा, मडगाओ, बेनौलिम, नावेलिम, कनकोलिम, वेलिम, क्यूपेम, कर्चोरेम, सैनवोर्डेम, सेंगुम और कैनाकोना.
उत्तराखंड में कांटे का मुकाबला
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. यहां तीसरी ताकत के रुप में आम आदमी पार्टी भी जोर आजमाइश कर रही है. यहां विधानसभा की 70 सीटों के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. कोरोना के कारण उत्तराखंड में भी बूथों की संख्या बढ़ाई गई है.
उत्तराखंड के दिग्गज कैंडिडेट - पुष्कर सिंह धामी (बीजेपी- खटीमा), हरीश रावत (कांग्रेस-लालकुआं), यशपाल आर्य ( कांग्रेस- बाजपुर), रामशरण नौटियाल ( बीजेपी- चकराता) , सतपाल महाराज ( बीजेपी-चौबुट्टखल), सुबोध उनियाल ( बीजेपी-नरेंद्रनगर), प्रीतम सिंह (कांग्रेस-चकराता), रेखा आर्या ( बीजेपी- सोमेश्वर), मदन कौशिक ( बीजेपी-हरिद्वार), धन सिंह रावत ( बीजेपी-श्रीनगर), अनुकृति गुसाईं (कांग्रेस-लैंसडाउन)
2017 में 65.60 फीसदी वोट पड़े थे जबकि 2012 में 66.85 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया था. 2007 में सिर्फ 59.50 पर्सेंट वोटरों ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया था. स्थापना के बाद 2002 में हुए पहले चुनाव में भी उम्मीद से कम 54.34 फीसदी वोट पड़े थे.