दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बरेली में टायर फटने पर कार डंपर से टकराई, दरवाजे लॉक होने से बच्चे समेत आठ लोग जिंदा जले, पांच शवों का होगा डीएनए टेस्ट - Eight people burnt alive in Bareilly

बरेली में बेकाबू कार डंपर से टकरा गई. हादसे में कार सवार सात लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में तीन लोगों की पहचान हो गई है जबकि पांच लोगों के शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट की तैयारी हो रही है.

े्पप
्प

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 6:21 AM IST

Updated : Dec 10, 2023, 6:08 PM IST

पांच शवों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.

बरेलीः बरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया. बरेली नैनीताल हाइवे पर शनिवार रात 11 बजे कार का टायर फट गया. इससे कार डंपर से जा टकराई. हादसे के दौरान कार के दरवाजे लॉक हो गए. इससे बच्चे समेत आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर एसएसपी बरेली, आई बरेली रेंज समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई. सभी शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तीन मृतकों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है.डंपर सवार हताहत नहीं हुए. मरने वालों में तीन लोगों की पहचान हो गई है जबकि पांच लोगों के शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट की तैयारी हो रही है.

फुरकान, आरिफ और आसिफ की शिनाख्त कर ली गई है.

जानकारी के मुताबिक बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के जामनगर के रहने वाले उवैश की बारात शनिवार को बरेली आई थी. दूल्हे उवैश के रिश्तेदार और गांव के लोग बारात में शामिल होने आए थे. बारात में शामिल होने के बाद एक कार में सवार आठ लोग घर लौट रहे थे. भोजीपुरा थाने से लगभग 1 किलोमीटर आगे बरेली नैनीताल नेशनल हाईवे पर कार आनियंत्रित होकर डिवाइडर पर टकारकर डंपर से टकरा गई. इससे डंपर और कार में आग लग गई. आग में कार सवार समेत आठ बारातियों की मौत हो गई. डंपर चालक मौके से भाग निकला. मरने वालों के नाम आरिफ, शादाब ,आसिफ, बाबू ,मोहम्मद आसिफ, फुरकान, मोहम्मद अयूब और अलीम शामिल हैं. सभी बाराती एक ही गांव जामनगर के रहने वाले थे.

मौके पर पुलिस से आला अधिकारी पहुंच गए.

बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि टक्कर लगने के बाद भीषण आग लगने से कार के अंदर ही जलकर मरने वालों लोगों के तीन शवों की पहचान उनके परिजनों ने कर ली है जबकि पांच मृतकों के शवों की पहचान नहीं हो पा रही है. इसके लिए इन शवों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कार के दरवाजे लॉक होने से आठ लोगों की जलकर मौत हो गई.

एक बाराती की 20 दिन पहले ही हुई थी शादी
एक मृतक का 20 दिन पहले निकाह हुआ था. पत्नी के हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी कि उससे पहले कल हादसे में पति की मौत हो गई. हादसे में सभी मरने वाले आठ लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. तीन लाशों की पहचान हो गई है जबकि पांच शव बुरी तरह से जल गए हैं. इस वजह से उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. कहा जा रहा कि पांच लाशों का अब डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. मृतकों के परिजनों के लिए सरकार से मदद की मांग की गई है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.

दोनों वाहनों को हटवाया गया, पांच लाशों का कराया जाएगा डीएनए टेस्ट :हादसे के बाद पुलिस ने पूरी तरह जल चुकी कार के ढांचे को थाना परिसर के पीछे रखवा दिया. एसएसपी धूले सुशील चंद्रभान ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले आरिफ की 8 दिन पहले ही शादी हुई थी. बेहड़ी पुलिस मौके पर पहुचीं थी. शिनाख्त कराई जा रही है. मरने वाले आठ लोगों में फुरकान, आरिफ और आसिफ की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. सभी लोगों बेहड़ी थाना क्षेत्र के जाम नगर के रहने वाले थे. वहीं सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि पांच लाशें बुरी तरह जल चुकी हैं. ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि कौन सी लाश किस परिवार की है. इसके लिए पांच शवों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः काशी में दो दिन रहेंगे पीएम मोदी: लोकसभा चुनाव के प्रचार का करेंगे आगाज, हजारों करोड़ की देंगे सौगात

ये भी पढे़ंः युवाओं के लिए सीख : तीन माह की बची थी पिता की जिंदगी, बेटे ने लिवर दान कर दिया जीवनदान

Last Updated : Dec 10, 2023, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details