दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 25, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 10:18 AM IST

ETV Bharat / bharat

छात्रों के सवालों का सोशल मीडिया पर जवाब देंगे शिक्षा मंत्री निशंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों से संवाद करेंगे और 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में उनके सवालों का जवाब देंगे. हाल ही बोर्ड ने समीति की रिपोर्ट के आधार पर छात्रों की मार्किंग का फॉर्मूला भी जारी किया है.

रमेश पोखरियाल
रमेश पोखरियाल

नई दिल्ली :केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) आज (शुक्रवार) सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों से संवाद करेंगे और 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में उनके सवालों का जवाब देंगे.

कोविड-19 महामारी (covid 19 pandemic) के फैलने के कारण 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) में कोविड (Covid) के बाद उत्पन्न समस्याओं का उपचार करा रहे निशंक ने कहा, छात्र उन्हें अपने सवाल एवं आशंकाओं से संबंधित संदेश भेज रहे हैं.

पढ़ें-इतिहास के काले पन्नों में दर्ज आज के दिन 46 साल पहले लगाया गया था आपातकाल

शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, मुझे आपके ढेर सारे संदेश एवं सूचनाएं लगातार मिल रही हैं. साथ ही, आपने मेरे स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता व्यक्त की है. इसके लिए मैं आप सबका धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहना चाहूंगा कि मैं अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आपके जो संदेश हैं, उनमें आपकी कुछ आशंकाएं भी व्यक्त हुई हैं, लेकिन अस्पताल में चल रहे अपने उपचार के कारण आपसे संवाद नहीं कर पा रहा था.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि आपके मन में सीबीएसई परीक्षाओं से जुड़े कोई अन्य सवाल हों तो आप मुझे टि्वटर, फेसबुक या मेल द्वारा भी भेज सकते हैं.

पढ़ें-बंद कमरे में छह घंटे चली पड़ताल, चंदानी लैब को राहत

निशंक ने कहा, सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर आपके मन में जो आशंकाएं हैं, उनके संदर्भ में मैं 25 जून, 2021 को शाम चार बजे आपको सोशल मीडिया के माध्यम से जवाब देने का प्रयास करूंगा. कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया था. बोर्ड ने परीक्षा परिणाम के संबंध में इन दोनों कक्षाओं के लिये वैकल्पिक मूल्यांकन नीति की घोषणा की है. स्कूलों से 10वीं कक्षा के अंक 30 जून तक जमा करने को कहा गया है, जबकि 12वीं कक्षा के लिये स्कूलों को 15 जुलाई की समयसीमा दी गई है.

सीबीएसई दसवीं कक्षा, 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परिणामों के आधार पर 12वीं कक्षा के छात्रों के अंक मूल्यांकन में क्रमश: 30:30:40 के फार्मूले पर काम कर रहा है.

(भाषा)

Last Updated : Jun 25, 2021, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details