न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अमेरिकी विश्वविद्यालयों में शामिल होने वाले नये भारतीय छात्रों के लिए 'ग्लोबल आर्गेनाइजेशन आफ पीपल आफ इंडियन ओरिजिन' (जीओपीआईओ) के एक चैप्टर जीओपीआईओ-मैनहटन के सहयोग से 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. विभिन्न उद्योगों के दिग्गजों ने छात्रों के साथ बातचीत की और उनके साथ बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए.
शनिवार को छात्रों से तरणजीत सिंह संधू ने वीडियो के जरिए संबोधन में कहा कि वह विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका आए छात्रों में भारत की गतिशीलता, भारत की ऊर्जा और भारत की कुछ नया करने एवं सृजन करने की क्षमता देखते हैं.
संधू ने कहा कि शिक्षा और ज्ञान साझेदारी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हमारे द्विपक्षीय संबंधों में काफी संभावनाएं हैं.'
उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने एक नयी शिक्षा नीति (एनईपी) शुरू की है, जो लगभग 34 वर्षों के अंतराल के बाद पिछले साल पेश की गई. यह अमेरिका जैसे देशों के साथ अकादमिक, वैज्ञानिक और अनुसंधान सहयोग को और गहरा करने के लिए व्यापक अवसर खोलती है. हमारा ध्यान तालमेल को पहचानने और बढ़ावा देने पर रहेगा.'