नई दिल्ली :प्रवर्तन निदेशालय ने न्यूजक्लिक आतंकी मामले में अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम को समन जारी किया है. केंद्रीय एजेंसी से जुड़े सूत्रों के अनुसार नेविल रॉय सिंघम का नाम सबसे पहले द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में सामने आया था. जिसमें आरोप लगाया गया था कि अमेरिकी करोड़पति दुनिया भर में चीनी प्रचार फैलाने में शामिल थे. संघीय एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के जरिए चीन में सिंघम को समन भेजा है.
सिंघम को न्यूजक्लिक आतंकी फंडिंग मामले में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है. उन्होंने पहले नेविल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उनपर आरोप है कि वह मीडिया आउटलेट न्यूजक्लिक के माध्यम से भारत सहित दुनिया भर में चीन की बातों को फैलाने के लिए चीनी सरकार की प्रचार शाखा से संबद्ध एक फंडिंग नेटवर्क चला रहे हैं.