दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

न्यूज क्लिक टेरर फंडिंग मामले में ईडी ने अमेरिकी करोड़पति नेविल सिंघम को समन भेजा - न्यूज क्लिक आतंकी मामला

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने न्यूजक्लिक आतंकी फंडिंग के मामले में अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम को समन जारी किया है. ED Summons American Millionaire, Neville Singham, American Millionaire Neville Singham

ED Summons American Millionaire
प्रतिकात्मक तस्वीर

By ANI

Published : Nov 16, 2023, 11:01 AM IST

नई दिल्ली :प्रवर्तन निदेशालय ने न्यूजक्लिक आतंकी मामले में अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम को समन जारी किया है. केंद्रीय एजेंसी से जुड़े सूत्रों के अनुसार नेविल रॉय सिंघम का नाम सबसे पहले द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में सामने आया था. जिसमें आरोप लगाया गया था कि अमेरिकी करोड़पति दुनिया भर में चीनी प्रचार फैलाने में शामिल थे. संघीय एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के जरिए चीन में सिंघम को समन भेजा है.

सिंघम को न्यूजक्लिक आतंकी फंडिंग मामले में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है. उन्होंने पहले नेविल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उनपर आरोप है कि वह मीडिया आउटलेट न्यूजक्लिक के माध्यम से भारत सहित दुनिया भर में चीन की बातों को फैलाने के लिए चीनी सरकार की प्रचार शाखा से संबद्ध एक फंडिंग नेटवर्क चला रहे हैं.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें उस मामले में आरोपी बनाया है, जिसमें न्यूजक्लिक के संपादक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था. पिछले महीने भी पत्रकारों और कार्यकर्ताओं समेत करीब 100 लोगों से जुड़े स्थानों पर छापे मारे गये हैं.

ये भी पढ़ें

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले महीने वेब पोर्टल न्यूजक्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और इसके एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया था. देशभर में लगभग 100 स्थानों पर समन्वित छापेमारी के बाद ये गिरफ्तारियां हुईं थीं. कानून प्रवर्तन अधिकारी पोर्टल के खिलाफ आरोपों की जांच कर रहे हैं, जिसमें उस पर चीन से अवैध धन प्राप्त करने और चीनी प्रचार का आरोप लगाया गया है. पोर्टल से जुड़े कई कर्मचारी और सलाहकार भी जांच के दायरे में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details