चंडीगढ़:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन (Sand Mining Case) करने में शामिल कम्पनियों और 'रेत माफिया' के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत पंजाब में कई स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की. ऐसा कहा जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के यहां भी छापेमारी की गई है. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कथित रूप से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के लुधियाना स्थित परिसर से चार करोड़ रुपये सहित छह करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई.
अधिकारियों ने बताया कि संघीय एजेंसी के अधिकारी चंडीगढ़, मोहाली, पठानकोट तथा लुधियाना में दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं. इस काम में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कर्मी उनकी सहायता कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. चन्नी ने छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की गई थी और ईडी उसी तरह उन पर, उनके मंत्रियों पर और कांग्रेस पार्टी के सदस्यों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि वह इसका सामना करने को तैयार हैं और उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. सूत्रों ने बताया कि एजेंसी हनी के कुदरतदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति से कथित संबंधों की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि हनी और सिंह एक कंपनी में साझेदार हैं. विपक्षी दलों ने पहले भी हनी के कामों में चन्नी का हाथ होने का दावा किया है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इन बातों को खारिज कर दिया था.