नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के आवास पर बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची और उनके घर की तलाशी ले रही है. हालांकि अभी तक या पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह छापेमारी क्यों की जा रही है. इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली शराब घोटाले के मामले में संजय सिंह से पूछताछ कर चुकी है. इस पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
एक दिन पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मीडिया संस्थान न्यूज क्लिक से जुड़े पत्रकारों के यहां दिल्ली पुलिस की दबिश देने पर कहा था कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभों पर बहुत बड़ा प्रहार है. चीन हमारे देश में घुसपैठ कर रहा है, मोदी जी चुप्पी साधे हुए हैं. हिम्मत नहीं है मोदी जी की कुछ बोल दें, क्योंकि चीन के व्यापारियों ने अडानी की कंपनी में निवेश कर रखा है.
आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर उनके पिता ने कहा, विभाग अपना काम कर रहा है, हम उनका सहयोग करेंगे. मैं उस समय का इंतजार करूंगा जब उन्हें मंजूरी मिलेगी.
बता दें कि मंगलवार को ही दो आरोपी ईडी के सरकारी गवाह बने हैं, जिनमें दिनेश अरोड़ा संजय सिंह का करीबी था. संजय सिंह को मंगलवार रात को ताइवान जाना था. वहां महिला सशक्तिकरण पर उन्हें आज एक कार्यक्रम में बोलना था, लेकिन उन्हें इस यात्रा के लिए 'पॉलिटिकल क्लीयरेंस' नहीं दिया गया. इसी वजह संजय सिंह ताइवान नहीं जा पाए.