दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh ED Raids छत्तीसगढ़ में फिर पहुंची ED, सीएम भूपेश ने कहा-अमित शाह के शब्दों में क्रोनोलॉजी समझिए - रायपुर कमल सारडा के घर छापा

ED raids in raipur राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाकर केंद्र को घेरने की तैयारी में है. तो इधर एक बार फिर ईडी इसमें खलल डालने की कोशिश कर रही है. आज छत्तीसगढ़ में कई कांग्रेस नेताओं और कारोबारियों के घर ईडी ने दबिश दी है. रायपुर में संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर के घर और कारोबारी कमल सारडा के घर छापा पड़ा है. सीएम भूपेश ने ईडी की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए कहा "यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक में शायद ईडी का ऑफिस नहीं है." Raipur Kamal Sarda house raid

Chhattisgarh ED raids
छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड

By

Published : Mar 28, 2023, 8:17 AM IST

Updated : Mar 28, 2023, 4:03 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय ED की छापेमार कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार तड़के सुबह ED ने एक बार फिर दबिश दी है. ईडी की टीम नेताओं के अलावा कई कारोबारियों के घर पहुंची है. महासमुंद विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर के घर दो गाड़ियों में सवार होकर ईडी के अफसर पहुंचे हैं. कांग्रेस कोषाध्यक रामगोपाल अग्रवाल के गोरे परिसर, सिविल लाइन स्थित ऑफिस में भी ED की टीम पहुंची है. कुछ कारोबारियों के घर भी ईडी की छापामार कार्रवाई चल रही है. रायपुर समेत बिलासपुर, रायगढ़ और भिलाई में भी ईडी की कार्रवाई की सूचना है.

जमीन कारोबारियों के घर भी ईडी:छत्तीसगढ़ में लंबे समय से ईडी के अफसर जमे हुए हैं. प्रदेश में मनी लॉन्ड्रिंग और कोल ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े मामलों को लेकर ईडी कार्रवाई कर रही है. कुछ अफसर और कारोबारी इस मामले में जेल में है. कांग्रेस के कई नेताओं पर भी ईडी की नजर है. इस बार ईडी ने महासमुंद विधायक के अलावा जमीन से जुड़े कारोबारियों के घर भी दबिश दी है. रायपुर के शक्ति नगर में कारोबारी कमल सारडा के घर और जमीन से जुड़े कारोबारी सुरेश बांधे के घर ईडी पहुंची है. दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.

भिलाई में दीपांशु काबरा के घर ईडी: भिलाई में जनसंपर्क आयुक्त आईपीएस दीपांशु काबरा के घर भी ईडी ने दबिश दी है. भिलाई स्थित उनके निवास में ईडी के अफसर पहुंचे हुए हैं. दीपांशु काबरा के पास परिवहन विभाग में एडिशनल कमिश्नर का प्रभार भी है. दीपांशु काबरा 1997 बैंच के IPS अफसर हैं

ईडी पर भूपेश बघेल का निशाना: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा "आज छत्तीसगढ़ में फिर ईडी आई है. उद्योगपति, व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, अधिकारी, नेता, किसान कोई ऐसा नहीं बचा है जिनके घर ईडी का छापा ना पड़ा हो. मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में कभी ईडी कार्रवाई नहीं करती, वहां ईडी का ऑफिस ही नहीं है. महाराष्ट्र में जब तक उद्धव ठाकरे की सरकार थी, तब तक ईडी, सीबीआई सक्रिय थी. जैसे ही खरीद फरोख्त हुआ, सरकार बदली, ईडी का वहां कोई काम नहीं रहा. भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार के इशारे पर सब काम हो रहा है. ईडी निष्पक्ष होना चाहिए. अडानी के घर में ईडी छापा नहीं मारती, नान और चिटफंड कंपनी के खिलाफ ईडी कार्रवाई नहीं करती. महादेव एप पर भी कार्रवाई नहीं हो रही. क्योंकि भाजपा शासित राज्यों के नाम उससे जुड़े हैं. "

सीएम ने कहा " अमित शाह के शब्दों में क्रोनोलॉजी समझिए. जैसे ही राहुल गांधी ने लोकसभा में सवाल उठाया. रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्होंने भाषण दिया. उसके बाद लोकसभा बाधित, सत्ता पक्ष ने चलने ही नहीं दिया. गुजरात के कोर्ट में कर्नाटक के मामले में मानहानि के मामले में शिकायत हुई. शिकायतकर्ता ने अपने ही केस में हाईकोर्ट में स्टे ले लिया. 7 फरवरी को जैसे ही राहुल गांधी ने ये बात कही. 16 फरवरी को हाईकोर्ट में स्टे विकेट हो गया. 16 मार्च तक सुनवाई हो गई. 23 मार्च तक फैसला हो गया. 24 मार्च को सदस्यता रद्द कर दी गई. अडानी के खिलाफ ये सब क्यों नहीं हो रहा है. "

Rajnandgaon : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पर रमन सिंह का पलटवार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवशेन से पहले पड़ा था छापा:कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से ऐन पहले ईडी ने कांग्रेस नेताओं के घर दबिश दी थी. इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया था. ईडी ने श्रम विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन और कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी के घर दबिश दी थी. उसके बाद से लगातार इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया. हालांकि छापे और पूछताछ के बाद किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. ईडी की उस छापेमारी के बाद आज फिर कार्रवाई की जा रही है.

बिलासपुर में केके श्रीवास्तव के घर ईडी की दबिश: बिलासपुर के कई स्थानों पर ईडी ने सोमवार को छापेमार कार्रवाई की. दर्जनभर गाड़ियों में भरकर अधिकारियों की फौज जांच करने पहुंची थी. बिलासपुर के भारती नगर में रहने वाले केके श्रीवास्तव के घर ईडी की टीम जांच करने पहुंची. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों सहित पुलिस की टीम घर के दरवाजे पर मौजूद रही. वहां, न किसी को अंदर आने दिया जा रहा था और ना किसी को बाहर जाने दिया जा रहा था.अधिकारियों की फौज यहां पूरे दिन कागजातों की छानबीन करती रही.

Last Updated : Mar 28, 2023, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details