दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: ईडी ने धनशोधन मामले में कई स्थानों पर की छापेमारी - जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर बैंक में कथित संदिग्ध लेन-देन से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में ईडी ने कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की है. ईडी ने बताया कि छापेमारी के दौरान धनशोधन के सबूत मिले हैं, क्योंकि बैंक खातों का इस्तेमाल संदिग्ध लेन-देन के लिए किया गया है.

ed-raids
श्रीनगर में ईडी की छापेमारी

By

Published : Nov 21, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 7:07 PM IST

श्रीनगर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कई जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने जम्मू-कश्मीर बैंक में कथित संदिग्ध लेन-देन से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की.

सूत्रों का कहना है कि श्रीनगर शहर के हारून, खानियार और अन्य जगहों पर यह कार्रवाई चल रही है.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत श्रीनगर में छह और अनतंनाग जिले में एक स्थान पर छापेमारी की.

ईडी ने बताया कि उसने मोहम्मद इब्राहिम डार, मुर्तजा एंटरप्राइजेज, आजाद एग्रो ट्रेडर्स, एम एंड एम कॉटेज इंडस्ट्रीज और मोहम्मद सुल्तान तेली के यहां छापेमारी की. ये आतिथ्य और कृषि-आधारित उद्योगों, सिविल निर्माण और रियल एस्टेट व्यवसायों में शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान धनशोधन के सबूत मिले हैं, क्योंकि बैंक खातों का इस्तेमाल संदिग्ध लेन-देन के लिए किया गया है.

पढ़ें- नगरोटा साजिश पर भारत सख्त, पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया तलब

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि उसकी जांच में अब तक सामने आया है कि जेएंडके बैंक में खोले गए इन बैंक खातों में से कई लेनदेन वास्तविक नहीं थे और इन खातों का उपयोग धनशोधन के उद्देश्य से किया गया था.

Last Updated : Nov 21, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details