दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh Coal Levy Scam छत्तीसगढ़ में IAS, कारोबारियों और कांग्रेस नेताओं के घर ईडी - कोरबा में सौम्या चौरसिया के रिश्तेदार

छत्तीसगढ़ में ईडी सुबह 4 बजे से रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में छापामार कार्रवाई कर रही है. सीनियर IAS अधिकारी अनबलगन पी. के रायपुर और भिलाई के घरों में ईडी का छापा पड़ा है. इसके साथ ही कारोबारियों और कांग्रेस नेता अग्नि चंद्राकर के घर ईडी की रेड पड़ी है. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह से ईडी अधिकारी होटलों में ठहरे हुए थे. ED at Congress leader Agni Chandrakar house

ED raids senior IAS officer Anbalagan P house
छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड

By

Published : Jan 13, 2023, 12:48 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में फिर एक बार भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी पड़ी है. आईएएस अधिकारी समेत कई अधिकारी और कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी है. सीनियर IAS अधिकारी अनबलगन पी. के रायपुर और भिलाई के घरों में ईडी का छापा पड़ा है. इसके साथ ही ऐश्वर्या किंगडम निवासी विपुल जैन, अशोका टावर निवासी स्वतंत्र जैन, कांग्रेस नेता अग्नि चंद्राकर के ठिकानों पर भी ED की छापेमारी जारी है. ED at IAS house in Raipur

अनबलगन पी इस समय पर्यटन एवं संस्कृति सचिव हैं. इससे पहले खनिज सचिव रहे हैं. इनकी पत्नी अलरमई मंगई डी भी IAS हैं. बताया जा रहा है कि 20 अलग-अलग टीम शहर के कई जगहों पर छापेमारी की तैयारी से गुरुवार रात से होटलों में डेरा डाले हुई थी. पूरा मामला कोल स्कैम से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. ED ने इससे पहले कोयले पर अतिरिक्त चार्ज लगाकर वसूली के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.

कोरबा में सौम्या चौरसिया के रिश्तेदार के यहां छापा:कोरबा जिले के टीपी नगर स्थित पॉश इलाके में भी ईडी का छापा पड़ा है. यहां विपुल पटेल के निवास पर ईडी ने दस्तावेज खंगाल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विपुल पटेल मुख्यमंत्री की पूर्व निज सचिव सौम्या चौरसिया के रिश्तेदार हैं. जिनके निवास पर का छापा पड़ा है. ईडी की 5 सदस्यीय टीम तड़के सुबह 4 बजे ही जिले में पहुंची है और छापामार कार्रवाई जारी है.

पाली तानाखार में भेंट मुलाकात:आज ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर पाली तानाखार विधानसभा के गांव पिपरिया में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आ रहे हैं. कुछ देर बाद सीएम पिपरिया पहुंचेंगे जिसके बाद वह पाली तानाखार के ही गांव लाफा में भी भेंट मुलाकात के तहत जनता से मिलेंगे. भेंट मुलाकात वाले दिन जब सीएम कोरबा जिले में हैं. ठीक इसी दिन ईडी के छापे भी पड़े हैं, जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं.

छत्तीसगढ़ में कब से जारी है ईडी की कार्रवाई:साल 2022 के आखिरी तीन महीनों से ईडी ने छत्तीसगढ़ में छापेमारी तेज कर दी. 11 अक्टूबर 2022 को छत्तीसगढ़ में 75 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा था. इसके बाद 13 अक्टूबर को ईडी ने IAS समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और वकील-कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया. 29 अक्टूबर को कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने रायपुर की कोर्ट में सरेंडर किया. उसके बाद दो दिसंबर को ईडी ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया. सौम्या चौरसिया सीएम भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी हैं.

चुनावी लड़ाई के बजाय बीजेपी जांच एजेंसियों को बना रही हथियार : सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड पर सीएम भूपेश बघेल भी साफ शब्दों में कह चुके हैं कि वे ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई से डरने वाले नहीं है. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि " केंद्र की बीजेपी सरकार हमें बदनाम करने की साजिश कर रही है. वे राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम को भेज रहे हैं. बीजेपी हमसे छत्तीसगढ़ में लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं है इसलिए वह ईडी, आईटी और अन्य एजेंसियों का उपयोग कर रहे हैं"हम इन ताकतों से डरने वाले नहीं हैं. "सीएम ने आगे कहा " ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें. हम इसका स्वागत करते हैं. लेकिन ईडी और आयकर अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान जिस तरह से गैरकानूनी काम सामने आ रहे हैं. वे बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details