रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव में शुक्रवार की सुबह से रेड की कार्रवाई शनिवार को भी जारी है. रेड की ये कार्रवाई रविवार तक चलने की संभावना है. फॉरेन ओरिजन गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट (Foreign Origin Gold Smuggling Syndicate in Chhattisgarh) अवैध रूप से संचालित होने की शिकायत मिलने के बाद ED कार्रवाई कर रही है. 5 संस्थानों के 15 ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है. जिसमे राजनांदगांव के मोहनी ज्वेलर्स (Mohini Jewelers Rajnandgaon), दुर्ग के नवकार ज्वेलर्स (Navkar Jewelers Durg) और रायपुर के सुमित ज्वेलर्स के ठिकानों समेत इनके सहयोगी संस्थानों पर दबिश दी गयी है. (ED in Sumit Jewelers Raipur)
ईडी के जांच के दायरे में 2 चार्टेड अकाउंटेंट भी:इस कार्रवाई में ED (प्रवर्तन निर्देशालय ) की नागपुर सब जोनल और रायपुर के जोनल ऑफिस समेत दिल्ली ED हेडकॉर्टर के करीब 20 से 22 अधिकारियों की टीम कार्रवाई कर रही है. पूरे एक्शन को ED के असिस्टेंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी लीड कर रहे हैं. उनकी सुरक्षा में करीब 30 से ज्यादा CRPF के महिला पुरुष सशस्त्र गार्ड भी मौजूद है. ED ने इस कार्रवाई में ज्वेलर्स के अलावा 2 चार्टेड अकाउंटेंड राजेन्द्र कोठारी और एस कोठारी को भी अपनी जांच में लिया है.
ED raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ज्वेलर्स और कपड़ा कारोबारी के ठिकानों पर ईडी का छापा