दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार से 15 ठिकानों पर ईडी की दबिश

ED raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई शुक्रवार से जारी है. जो रविवार तक चलने की खबर मिल रही है. ईडी रायपुर, दुर्ग भिलाई और राजनांदगांव के ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है. 2 चार्टेड अकाउंटेंड को भी घेरे में लिया गया है. (Foreign Origin Gold Smuggling Syndicate in Chhattisgarh )

ED raid in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई

By

Published : Aug 6, 2022, 11:15 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव में शुक्रवार की सुबह से रेड की कार्रवाई शनिवार को भी जारी है. रेड की ये कार्रवाई रविवार तक चलने की संभावना है. फॉरेन ओरिजन गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट (Foreign Origin Gold Smuggling Syndicate in Chhattisgarh) अवैध रूप से संचालित होने की शिकायत मिलने के बाद ED कार्रवाई कर रही है. 5 संस्थानों के 15 ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है. जिसमे राजनांदगांव के मोहनी ज्वेलर्स (Mohini Jewelers Rajnandgaon), दुर्ग के नवकार ज्वेलर्स (Navkar Jewelers Durg) और रायपुर के सुमित ज्वेलर्स के ठिकानों समेत इनके सहयोगी संस्थानों पर दबिश दी गयी है. (ED in Sumit Jewelers Raipur)

ईडी के जांच के दायरे में 2 चार्टेड अकाउंटेंट भी:इस कार्रवाई में ED (प्रवर्तन निर्देशालय ) की नागपुर सब जोनल और रायपुर के जोनल ऑफिस समेत दिल्ली ED हेडकॉर्टर के करीब 20 से 22 अधिकारियों की टीम कार्रवाई कर रही है. पूरे एक्शन को ED के असिस्टेंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी लीड कर रहे हैं. उनकी सुरक्षा में करीब 30 से ज्यादा CRPF के महिला पुरुष सशस्त्र गार्ड भी मौजूद है. ED ने इस कार्रवाई में ज्वेलर्स के अलावा 2 चार्टेड अकाउंटेंड राजेन्द्र कोठारी और एस कोठारी को भी अपनी जांच में लिया है.

ED raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ज्वेलर्स और कपड़ा कारोबारी के ठिकानों पर ईडी का छापा

साल 2021 में मिली थी करोड़ों रुपये कैश और गोल्ड:बताया जा रहा है कि मई 2021 में DRI ने राजनांदगांव में मोहनी ज्वेलर्स के मालिक जसराज शांतिलाल बैद और दुर्ग के नवकार ज्वेलर्स के मालिक प्रकाश सांखला के ठिकानों पर दबिश दी थी. जिसमें 42 करोड़ रुपये की 4.5 टन चांदी और 4.65 किलो सोने के बिस्किट, स्मगलिंग किये गए गोल्ड की बिक्री से मिले 32 लाख 35 हजार रुपये भी बरामद किए थे. (ED raid in Chhattisgarh )

ED raid in Chhattisgarh :गुंडरदेही के सहेली ज्वेलर्स पर ईडी का छापा

DRI (Directorate of Revenue Intelligence) ने इस कार्रवाई के बाद दावा किया था कि दोनों ज्वेलर्स मोहनी और नवकार ज्वेलर्स के ठिकानों से गोल्ड ओरिजन स्मगलिंग सिंडिकेंट संचलित होने के पुख्ता प्रमाण मिले थे. जिसके बाद ED ने PMLA और फेमा एक्ट के तहत ये कार्रवाई शुरू की. बताया जा रहा है कि ये ग्रुप म्यांमार, बांग्लादेश भूटान होते हुए कलकत्ता के रास्ते स्मगलिंग के जरिये गोल्ड मंगाता था.

ईडी की कार्रवाई में भारी मात्रा में कैश मिलने की खबर:छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई के पहले दिन भारी मात्रा में कैश मिलने की खबर है. हालांकि अभी कैश कितना मिला है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. ED की ये कार्रवाई करीब 48 घंटे और चल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details