दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटना में हलचल तेज, राबड़ी आवास पहुंचे ईडी अधिकारी, लिफाफा देकर वापस लौटे

Lalu Yadav: इस वक्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे से जुड़ी आ रही है. ईडी के अधिकारी पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे. सूत्रों के अनुसार राबड़ी आवास में लिफाफा लेकर ईडी अधिकारी पहुंचे. ईडी अधिकारी ने एक पत्र राबड़ी आवास में सौंपा और फिर वहां से लौट गए.

राबड़ी आवास पहुंचे ईडी अधिकारी
राबड़ी आवास पहुंचे ईडी अधिकारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 4:17 PM IST

पटना:लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले को लेकर लालू एंड फैमिली की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ईडी के अधिकारी पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे हैं. सूत्रों के अनुसार एक पत्र राबड़ी आवास में ईडी अधिकारी द्वारा सौंपा गया है. बार बार बुलाने के बावजूद कोर्ट में उपस्थित नहीं होने से ही जुड़ा यह पत्र बताया जा रहा है.

लालू-तेजस्वी को समन: तेजस्वी यादव लगातार दो बार ई़डी अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए जिसके बाद यह तीसरा समन दिया गया है. वैसे तेजस्वी यादव एक बार ईडी को अपना जवाब दे चुके हैं. ऐसे में इस समन के बाद तेजस्वी उपस्थित होते हैं कि नहीं इस पर निगाह टिकी रहेगी.

लैंड फॉर जॉब मामला: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामला चौदह साल पुराना है. उस दौरान लालू यादव रेल मंत्री थे. सीबीआई चार्जशीट के अनुसार रेल मंत्री रहने के दौरान नौकरी बदले जमीन ली गई थी. मामले में सीबीआई ने दबिश देकर लालू परिवार और उनके करीबियों पर कार्रवाई भी की थी. लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव को गिरफ्तार भी किया गया था.

'विपक्ष को डरा रही केंद्र सरकार' : ईडी सीबीआई की कार्रवाई पर तेजस्वी यादव से लेकर आरजेडी के नेता बयान देते रहते हैं कि लोकसभा चुनाव तक यह सब ऐसे ही चलता रहेगा. विपक्ष को डराने की साजिश चल रही है. झारखंड में हेमंत सोरेन, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पर कार्रवाई की जा रही है. यह सिर्फ और सिर्फ बदले की कार्रवाई है. इससे कुछ होना नहीं है.

Last Updated : Jan 19, 2024, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details