नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के. कविता की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में एक कैविएट याचिका दायर की है. कविता की याचिका में दिल्ली आबकारी नीति केस में उनके खिलाफ ईडी के समन को चुनौती दी गई है. ईडी ने कैविएट आवेदन यह सुनिश्चित करने के लिए दायर किया है कि कोर्ट बिना एजेंसी का पक्ष सुने कविता के पक्ष में कोई आदेश पारित ना करे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
पढ़ें : Delhi Liquor Scam : ईडी ने बीआरएस नेता के. कविता को 20 मार्च को फिर से किया तलब
उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि नियमों के मुताबिक किसी महिला को ईडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जा सकता. इसलिए उनसे उनके आवास पर पूछताछ होनी चाहिए. 15 मार्च को दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह 24 मार्च को इस पर सुनवाई करेगा. इससे पहले ईडी ने कविता को 16 मार्च को पेश हो का समन दिया था. कविता 16 मार्च को ईडी के सामने यह कहते हुए पेश नहीं हुई थी कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
पढ़ें : Delhi Liquor Scam : बीआरएस एमएलसी कविता ईडी के सामने पेश नहीं हुईं, भेजे दस्तावेज
दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी ईडी की जांच के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 24 मार्च को सुनवाई केरगा. कविता के वकील ने कहा कि एक महिला को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाना पूरी तरह से कानून के खिलाफ है. 15 मार्च को सुनवाई के दौरान, कविता के वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष याचिका दायर कर तुरंत सुनवाई की मांग की थी.