कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले की जांच में जुटी ईडी इस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. इस मामले में जांच एजेंसी ने अभिनेत्री से नेता बनीं सायोनी घोष से लंबी पूछताछ की. इस दौरान कई खुलासे हुए. जानकारी के अनुसार टीएमसी से निष्कासित युवा नेता कुंतल घोष ने टॉलीवुड अभिनेता बोनी सेनगुप्ता को एक एक्सयूवी कार उपहार में दी. वहीं, अब एक और जानकारी सामने आई है. कुंतल घोष के घर से जब्त दस्तावेजों की जांच के बाद जांचकर्ताओं को पता चला कि कुंतल ने टॉलीवुड अभिनेत्री और युवा नेता सायोनी घोष को एक एक्सयूवी कार भी उपहार में दी थी.
पता चला है कि सायोनी को कभी-कभी उस कार में यात्रा करते देखा जाता था. सायोनी से साढ़े 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई. उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जांचकर्ताओं को पता चला है कि अभिनेत्री ने कुंतल घोष को उनकी गिरफ्तारी के बाद उपहार में दी गई कार लौटा दी थी.
ईडी के जांच अधिकारियों ने शुक्रवार को पूछताछ के दौरान सायोनी घोष से इस संबंध में कई सवाल पूछे. ईडी के अधिकारी इस बात का जवाब मांग रहे हैं कि कुंतल घोष ने उन्हें यह शानदार कार उपहार में क्यों दी? कुंतल ने शोरूम से गुमनाम रूप से यह कार क्यों खरीदी? कुंतल उस कार की ईएमआई क्यों भरता था?