लखनऊ :प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने छात्रवृत्ति घोटाले की तफ्तीश की जद में आए जीविका इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेंसी (ED arrested Jeevika Institute chairman) हरदोई के चेयरमैन राम गोपाल को शनिवार को गिरफ्तार किया है. वह डा. बीआर आंबेडकर एजुकेशनल सोसाइटी हरदोई के प्रबंधक भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने राम गोपाल को कोर्ट में पेश करके सात दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड भी ले ली है.
सूत्रों के मुताबिक, राम गोपाल को प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले ईडी ने 16 फरवरी को लखनऊ सीमा के निकट हरदोई जिले के अतरौली इलाके स्थित जीविका इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेंसी में छापेमारी की थी. चेयरमैन राम गोपाल इसी गांव के रहने वाले भी हैं. उनकी मां प्रधान हैं. इस मामले में चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें हाइजिया ग्रुप के संचालक इजहार हुसैन उर्फ हनी जाफरी व अली अब्बास जाफरी, संस्थान का कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता और पैरा क्रिकेट विक्रम नाग शामिल हैं. ईडी दिल्ली और लखनऊ की टीमों ने लखनऊ समेत छह शहरों में छापेमारी की थी. पड़ताल में आया कि फिनो पैमेंट बैंक के एजेंटों के जरिए तीन हजार से अधिक खाते खुलवाए गए थे. कई खाते एक ही आई पर खोले जाने के तथ्य भी सामने आए थे. इस मामले में ईडी ने छात्रवृत्ति हड़पने को लेकर आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर चुका है.
हाल में हाइजिया समेत दो संस्थानों की जब्त की सम्पत्तियां : हाल में ही ईडी ने इसी मामले में हाइजिया ग्रुप ऑफ एजूकेशन और एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संचालकों की करीब साढ़े सात करोड़ रुपये की सम्पत्तियां जब्त की हैं. ये सम्पत्तियां लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में हैं. इस घोटाले में ईडी अब तक करीब 20 करोड़ रुपये की सम्पत्तियां जब्त कर चुका है. 30 मार्च को हजरतगंज कोतवाली में 10 शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधकों व कर्मचारियों समेत 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. बाद में इस मामले की जांच के लिए जेसीपी एलओ उपेंद्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई. जांच में चार संस्थानों के प्रबंधक व प्रधानाचार्या दोषी पाए गए, करीब 45 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले की पुष्टि भी हुई.
जीविका इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के चेयरमैन रिमांड पर :छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ़्तार डॉ बीआर अंबेडकर एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंधक व जीविका इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ार्मेसी के चेयरमैन राम गोपाल को पूछताछ के लिए विशेष न्यायाधीश अजय विक्रम सिंह ने ईडी को सात दिन के लिए रिमांड पर दिए जाने का आदेश दिया है. आरोपी की रिमांड अवधि सात अक्टूबर की शाम तीन बजे से 13 अक्तूबर की शाम तीन बजे तक प्रभावी होगी.