रायपुर: कारोबारी और महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को ईडी ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. मार्च में ढेबर के ऑफिस और घर में ईडी की टीम ने छापा मारा था. शुक्रवार रात एक निजी होटल पर ईडी ने अनवर ढेबर को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में मिला जानकारी और पुख्ता सबूत मिलने के बाद शानिवार को ईडी ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया.
दोपहर किया गया कोर्ट में पेश:अनवर ढेबर को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने न्यायाधीश अजय सिंह की कोर्ट में अनवर ढेबर को पेश कर रिमांड की मांग की गई, जिसे मंजूर कर लिया गया. अनवर ढेबर 4 दिन रिमांड में रहेंगे.
इस मामले में हुई जांच:सूत्रों के मुताबिक एक्साइज डिपार्टमेंट अधिकारियों के साथ मिलाभगत और रायपुर के कारोबारियों के साथ अवैध धंधे में अनवर की संलिप्तता पाई गई है. अनवर के खिलाफ शराब से अवैध कमाई और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी जांच कर रही है.