उखरुल:मणिपुर के उखरुल में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार उखरुल जिले के पर्वतीय इलाके में आज तड़के भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है. भूकंप सुबह 5.01 बजे आया. एनसीएस के मुताबिक भूकंप 20 किलोमीटर की गहराई से आया.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट किया कि भूकंप 24.99 डिग्री के अक्षांश और 20 किमी की गहराई पर 94.21 डिग्री के देशांतर पर था. अभी तक किसी के हताहत होने या कोई नुकसान ही खबर नहीं मिली है. हालांकि, भूकंप से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए. पर्वतीय पूर्वोत्तर राज्य असम, मिजोरम और मणिपुर में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. भूकंप विज्ञानी पूर्वोत्तर को दुनिया का छठा सबसे अधिक भूकंप-प्रभावित क्षेत्र भी मानते हैं.