दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Earthquake In Bihar: बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3 - बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके

बिहार के कई जिलों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. आज सुबह साढ़े पांच बजे लोगों को भूकंप का अहसास हुआ. जिसके बाद लोग काफी घबरा गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है.

बिहार में भूकंप के झटके
बिहार में भूकंप के झटके

By

Published : Apr 12, 2023, 8:05 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 8:12 AM IST

भूकंप के झटके के बाद घर से निकले लोग

पटनाःबिहारमें आज सुबह 5:33 पर भूकंप के झटकेमहसूस किए गए. बताया जा रहा है कि अररिया जिले का रानीगंज इलाका इसका मुख्य केंद्र था. जिसका असर पूर्णिया, अररिया और भागलपुर सहित कई जिलों में हुआ. इन जिले के लोगों को जैसे ही झटके महसूस हुए, लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अुनसार जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. बिहार में इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी.

ये भी पढ़ेंःभूकंप से दहला बिहार, सभी जिलों में लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके

10 सेकंड महसूस किए गए झटकेःलोगों के मुताबिक भूकंम के झटके महज 10 सेकंड महसूस किए गए. भूकंप का मुख्य केंद्र अररिया जिला का रानीगंज बताया जा रहा है. सुबह के समय महिलाएं घर से बाहर काम कर रही थी कि अचानक जोर से आवाज सुनकर चौक गईं. झटका मात्र 10 सेकंड का ही था मगर आवाज काफी तेज थी. एक महिला ने बताया कि घर के पीछे बनी झोपड़ी के छत का टीना काफी जोर से आवाज किया उस समय काफी लोग घर में सोए हुए थे मगर जो लोग जागे थे उन्हें झटके का एहसास हुआ. जिससे लोग काफी घबरा गए. हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

"झटका मात्र 10 सेकंड ही एहसार हुआ. लेकिन आवाज काफी तेज थी. घर में झाड़ू दे रहे थे. उसी वक्त घर के पीछे बनी झोपड़ी के छत का टीना काफी जोर से आवाज किया. उस समय काफी लोग घर में सोए हुए थे लेकिन जो लोग जागे थे उन्हें झटके का एहसास हुआ"-उषा देवी, स्थानीय महिला

Last Updated : Apr 12, 2023, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details