दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिक्किम, असम, बंगाल, बिहार में भूकंप के झटके, पीएम ने लिया स्थिति का जायजा - tremors felt in Bihar

पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में सोमवार रात 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके केंद्र भारत-भूटान सीमा के पास 10 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप का असर असम, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिला. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार, असम और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से बात कर हालात का जायजा लिया.

earthquake
earthquake

By

Published : Apr 5, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 2:50 AM IST

नई दिल्ली : सिक्किम में सोमवार रात 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी महसूस किए गए. रात आठ बज कर 49 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र भारत-भूटान सीमा के पास 10 किलोमीटर की गहराई में था.

घटनास्थल का वीडियो

उन्होंने बताया कि गंगटोक और सिक्किम के अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये.

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि लोग डर कर घरों से बाहर निकल आए, लेकिन सिक्किम में जानमाल को किसी तरह का नुकसान पहुंचने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, धूपगुड़ी (जलपाईगुड़ी), सिलीगुड़ी, कूचबिहार, रायगंज और बिहार के पूर्णिया जिले तथा कई स्थानों पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

पीएम ने लिया स्थिति का जायजा
सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के बाद बिहार, असम और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से बात कर उनके राज्यों के हालात की जानकारी ली.

बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और संबंधित जिलाधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है. कुमार ने कहा कि जिलाधिकारियों को भूकंप से जानमाल को हुए नुकसान का शीघ्रता से आकलन करने कहा गया है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन करके उनका हाल चाल जाना क्योंकि बनर्जी सिलिगुड़ी में ही हैं.

Last Updated : Apr 6, 2021, 2:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details