दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिरोही में देर रात भूकंप के झटके, लोगों में फैली दहशत - Epicenter Jalore

राजस्थान के सिरोही में शुक्रवार देर रात भूकंप (Earthquake In Sirohi) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल (Richter Scale) में इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई. भूकंप के झटकों (Bhukamp In Sirohi) से किसी भी नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि दहशत के मारे लोग घरों से बाहर जरूर निकल गए.

सिरोही में शुक्रवार देर रात भूकंप
सिरोही में शुक्रवार देर रात भूकंप

By

Published : Nov 20, 2021, 9:35 AM IST

सिरोही: जिले (Sirohi) में शुक्रवार देर रात को भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए. भूकंप के झटके (Earthquake In Sirohi) से डरे लोग घरों से बाहर निकले और अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले गए.

भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) रात्रि करीब 2.27 मिनट पर महसूस किए गए.जानकारी में सामने आया की भूकंप का केंद्र बिंदु जालोर (Epicenter Jalore) था. जमीन से 10 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र था. वहीं इसकी तीव्रता 4.6 रही. भूकंप के झटके जिले के रेवदर, मण्डार, आबूरोड, माउंट आबू, पिण्डवाड़ा, सिरोही सहित जिले के सभी हिस्सों में महसूस किए गए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली : एनजीओ प्रबंधक का अपहरण करने वाले तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. लोग एक दूसरों को फोन कर हालचाल व भूकंप के बारे में पूछ रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को भी भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details