पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): पिथौरागढ़ जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी. सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 2.2 थी. भूकंप का नेपाल बॉर्डर था. पिथौरागढ़ भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन पांच में आता है. इस अति दुर्गम पहाड़ी जिले में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं.
जुलाई में भी आए थे भूकंप के झटके:इससे पहले पिछले महीने 23 जुलाई को भी पिथौरागढ़ में भूकंप आया था. तब भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. इसी साल फरवरी में भी पिथौरागढ़ की धरती भूकंप से हिली थी. 22 फरवरी की रात1:45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.0 मापी गई थी. तब भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये थे. दरअसल चीन और नेपाल बॉर्डर पर स्थित पिथौरागढ़ जिला भूकंप की दृष्टि से जोन फाइव में आता है. इस कारण भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड राज्य बेहद संवेदनशील माना जाता है.