नई दिल्ली: अंडमान-निकोबार द्वीप में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए (earthquake hits Andaman and Nicobar Island). रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई. किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके शाम करीब सात बजकर 39 मिनट पर महसूस किए गए.
गौरतलब है कि एक दिन पहले मणिपुर के उखरुल में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके रात करीब 12.14 बजे महसूस किए गए और भूकंप की गहराई 70 किलोमीटर थी. इससे पहले मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप दोपहर करीब 12.55 बजे चांगलांग में 61 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया.