दुबई : विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की तीन दिन की यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे. इस यात्रा में वह खाड़ी देश के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायेद (Sheikh Abdullah bin Zayed) के साथ बातचीत करेंगे और दोनों देशों के बीच समग्र रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे. अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने कहा, 'विदेश मंत्री एस जयशंकर यूएई पहुंचे. दुबई में विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय में सहायक अवर सचिव अब्दुल्ला मोहम्मद अल बलूकी ने राजदूत संजय सुधीर तथा डॉ अमन पुरी के साथ उनका स्वागत किया.'
जयशंकर यूएई में अपने प्रवास के दौरान 14वें भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) और तीसरे भारत-यूएई रणनीतिक संवाद के दौरान अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला के साथ समीक्षा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि इन बैठकों के दौरान दोनों मंत्रियों को भारत और यूएई के समग्र सामरिक संबंधों के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा करने तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा. इसमें कहा गया कि अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर, यूएई के अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात भी करेंगे.
बयान के अनुसार, भारत और यूएई के बीच वर्ष 2022 में उच्च स्तर पर नियमित रूप से संवाद हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून 2022 को अबू धाबी की यात्रा की थी और इस दौरान यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान से भेंट की थी . इससे पहले दोनों नेताओं ने 18 फरवरी को डिजिटल माध्यम से शिखर बैठक में हिस्सा लिया था. इस दौरान समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किये गए थे और दृष्टि पत्र संबंधी बयान को अंगीकार किया गया था. दोनों नेताओं ने 14 जुलाई को डिजिटल माध्यम से आई2यू2 शिखर बैठक में भी हिस्सा लिया था.