दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्री जयशंकर तीन दिवसीय दौरे पर UAE पहुंचे

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त अरब अमीरात के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे. इस दौरान वह यूएई को विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद से बातचीत करेंगे.

External Affairs Minister Jaishankar arrives in UAE on a three-day visit
विदेश मंत्री जयशंकर तीन दिवसीय दौरे पर यूएई पहुंचे

By

Published : Aug 31, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 10:56 PM IST

दुबई : विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की तीन दिन की यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे. इस यात्रा में वह खाड़ी देश के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायेद (Sheikh Abdullah bin Zayed) के साथ बातचीत करेंगे और दोनों देशों के बीच समग्र रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे. अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने कहा, 'विदेश मंत्री एस जयशंकर यूएई पहुंचे. दुबई में विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय में सहायक अवर सचिव अब्दुल्ला मोहम्मद अल बलूकी ने राजदूत संजय सुधीर तथा डॉ अमन पुरी के साथ उनका स्वागत किया.'

जयशंकर यूएई में अपने प्रवास के दौरान 14वें भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) और तीसरे भारत-यूएई रणनीतिक संवाद के दौरान अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला के साथ समीक्षा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि इन बैठकों के दौरान दोनों मंत्रियों को भारत और यूएई के समग्र सामरिक संबंधों के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा करने तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा. इसमें कहा गया कि अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर, यूएई के अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात भी करेंगे.

बयान के अनुसार, भारत और यूएई के बीच वर्ष 2022 में उच्च स्तर पर नियमित रूप से संवाद हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून 2022 को अबू धाबी की यात्रा की थी और इस दौरान यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान से भेंट की थी . इससे पहले दोनों नेताओं ने 18 फरवरी को डिजिटल माध्यम से शिखर बैठक में हिस्सा लिया था. इस दौरान समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किये गए थे और दृष्टि पत्र संबंधी बयान को अंगीकार किया गया था. दोनों नेताओं ने 14 जुलाई को डिजिटल माध्यम से आई2यू2 शिखर बैठक में भी हिस्सा लिया था.

जयशंकर ने अबू धाबी में पहले निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का दौरा किया -विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अबू धाबी में पहले निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का दौरा किया और इसे 'शांति, सहिष्णुता व सद्भाव का प्रतीक' बताया. जयशंकर ने प्रतिष्ठित मंदिर के निर्माण में भारतीयों के प्रयासों की भी सराहना की. यूएई में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर की यात्रा की शुभ शुरुआत. विदेश मंत्री ने अबूधाबी मंदिर के स्थल का दौरा किया और यहां एक ईंट भी स्थापित की. साथ ही शांति, सहिष्णुता व सद्भाव के प्रतीक इस प्रतिष्ठित मंदिर के निर्माण में सभी भारतीयों के प्रयासों की सराहना की.' मंदिर 55,000 वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा. इसे भारतीय कारीगरों द्वारा हाथ से तराशा जाएगा। यह मध्य पूर्व में पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर होगा.

ये भी पढ़ें - विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, चीन ने भारत के साथ सीमा समझौतों की अवहेलना की, द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ रहा असर

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 31, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details