दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा के लिए ई-पास सुविधा शुरू - मुंबई

महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक के बाद 14 दिन पूरे करने वाले नागरिकों को 15 अगस्त से मुंबई में उपनगरीय ट्रेनों में सफर की सुविधा देने के लिए यात्रा पास प्राप्त करने के वास्ते बृहस्पतिवार को ऑनलाइन सेवा शुरू की.

E-pass
E-pass

By

Published : Aug 12, 2021, 9:57 PM IST

मुंबई :बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की विज्ञप्ति में कहा गया है कि नागरिकों को आसानी से ई-पास प्राप्त करना संभव बनाने के लिए एक सार्वभौमिक यात्रा पास प्रणाली विकसित की गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि नागरिक राज्य सरकार द्वारा बनाई गई एक वेबसाइट से यात्रा पास हासिल कर सकते हैं.

राज्य सरकार ने रविवार को घोषणा की थी कि पूरी तरह से टीका लगाए गए लोग 15 अगस्त से मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली उपनगरीय ट्रेनों से यात्रा कर सकते हैं, बशर्ते कि उन्होंने टीके की दूसरी खुराक लिए हुए 14 दिन पूरे हो गए हों.

नगर निकाय ने बुधवार को टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को लोकल ट्रेनों में सवार होने के लिए पास जारी करने के वास्ते एक ऑफलाइन कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र सत्यापन प्रक्रिया शुरू की थी.

यह भी पढ़ें-नवी मुंबई के प्लाब परीक्षा केंद्र पर बम होने की सूचना से हड़कंप

बीएमसी ने ऑफलाइन पास जारी करने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले 53 उपनगरीय स्टेशनों पर 358 हेल्प डेस्क स्थापित की हैं. बीएमसी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार के राहत और पुनर्वास विभाग ने आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले कर्मचारियों और नागरिकों को ई-पास प्रदान करने के लिए एक वेबलिंक पहले ही विकसित कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details