दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वेतनवृद्धि की गिरती दर चिंता का बड़ा कारणः रिपोर्ट - dwindling wage growth

रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक पुनरुद्धार के बाद भी सैलरी बढ़ाने में आ रही गिरावट चिंता के रूप में सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक शहर के अलावा ग्रामीण स्तरों में भी पारिश्रमिक में की गई बढ़ोत्तरी के बाद भी क्रय शक्ति में गिरावट के संकेत दिए हैं.

dwindling wage-growth
वेतनवृद्धि की गिरती दर चिंतनीय

By

Published : Sep 8, 2022, 8:06 PM IST

मुंबई :आर्थिक पुनरुद्धार तेज होने के बावजूद वेतनवृद्धि में आ रही गिरावट एक बड़ी चिंता के रूप में उभर रही है क्योंकि इससे मांग में कमी आती है और क्षमता का इस्तेमाल भी कम हो जाता है. रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है. गुरुवार को जारी रिपोर्ट में इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) में 44-45 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले परिवारों की सांकेतिक वेतनवृद्धि वित्त वर्ष 2011-12 से 2015-16 के 8.2 प्रतिशत के उच्चस्तर से घटकर 2016-17 से 2020-21 के दौरान 5.7 प्रतिशत रह गई है. इसका मतलब है कि वास्तविक वेतनवृद्धि लगभग एक प्रतिशत ही रही है.

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में समग्र अर्थव्यवस्था 13.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी है जबकि इसका अनुमान कहीं अधिक लगाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण और शहरी स्तरों पर पारिश्रमिक में वृद्धि की हालिया प्रवृत्ति भी परिवारों की क्रय शक्ति में गिरावट का संकेत देती है. सांकेतिक स्तर पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वेतनवृद्धि सालाना आधार पर क्रमशः 2.8 प्रतिशत और 5.5 प्रतिशत थी लेकिन वास्तविक रूप में मुद्रास्फीति के अनुरूप समायोजित करने पर यह जून, 2022 में क्रमशः 3.7 प्रतिशत और 1.6 प्रतिशत के संकुचन को दर्शाती है.

रिपोर्ट कहती है कि खपत की अधिकांश मांग घरेलू क्षेत्र की मजदूरी वृद्धि से संचालित होती है. लिहाजा निजी अंतिम उपभोग व्यय और वित्त वर्ष 2022-23 में कुल जीडीपी वृद्धि में एक टिकाऊ और स्थायी सुधार के लिए वेतनवृद्धि में सुधार महत्वपूर्ण होने वाला है. महामारी की वजह से वृद्धि को बड़े पैमाने पर पहुंची क्षति की वजह से वार्षिक वृद्धि दर आर्थिक पुनरुद्धार के बारे में सही तस्वीर नहीं पेश करती है. वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 का निम्न आधार होने से ऐसा होता है. ऐसी स्थिति में जीडीपी या जीवीए में आए सुधार का आकलन करने का बेहतर तरीका यही है कि महामारी-पूर्व काल को आधार मानकर तुलना की जाए.

इस हिसाब से देखने पर जीडीपी में वित्त वर्ष 2018-19 से लेकर 2022-23 के दौरान सिर्फ 1.3 प्रतिशत की ही चक्रवृद्धि दर नजर आती है जबकि वर्ष 2016-17 से लेकर 2019-20 के दौरान वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत रही थी. रेटिंग एजेंसी के विश्लेषक पारस जसराय कहते हैं कि सभी क्षेत्रों में से सेवा क्षेत्र की वार्षिक वृद्धि दर कोविड काल के दौरान सर्वाधिक गिरकर एक प्रतिशत पर आ गई जबकि उससे पहले के काल में यह 7.1 प्रतिशत थी. हालांकि, उद्योग जैसे क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधि में वृद्धि देखी जा रही है लेकिन वह भी काफी असमान बनी हुई है.

ये भी पढ़ें - मुद्रास्फीति वहनीय स्तर पर, रोजगार सृजन और वृद्धि सरकार की प्राथमिकता: सीतारमण

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details