बजट सत्र के दौरान कर्नाटक विधानसभा में घुसकर विधायक की सीट पर बैठा अज्ञात व्यक्ति - जेडीएस विधायक करम्मा
कर्नाटक की विधानसभा में शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिससे यहां की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. शुक्रवार को जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सदन में बजट पेश कर रहे थे, इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति एक विधायक की सीट पर आकर बैठ गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
कर्नाटक विधानसभा में घुसा अज्ञात व्यक्ति
By
Published : Jul 7, 2023, 8:34 PM IST
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शुक्रवार को बजट पेश कर रहे थे, तो इसी दौरान विधानसभा में एक ऐसी घटना घटी, जिसने यहां की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए. सत्र के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर सदन में घुस गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति की पहचान मोलाकालमुरु निर्वाचन क्षेत्र निवासी तिप्परुद्रप्पा (70) के तौर पर हुई है. पुलिस ने कहा कि विधानसभा पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने कहा कि बजट पेश करने के दौरान देवदुर्गा सीट से जेडीएस विधायक करम्मा की सीट पर यह शख्स करीब 15 मिनट तक बैठा रहा. यह देखकर जेडीएस विधायक शरणगौड़ा कंदाकुर को उस व्यक्ति पर संदेह हुआ और विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने तुरंत इसे ध्यान में लाया. बाद में मार्शलों ने उस व्यक्ति को बाहर निकाला. इस मामले में सिटी सेंटर डिविजन के डीसीपी श्रीनिवास गौड़ा ने इस बारे में बताया कि विजिटर एंट्री पास पाने वाला थिप्पेरुद्रप्पा मूल रूप से एक वकील है.
उन्होंने बतााय कि वह अभी कुछ मानसिक परेशानी से जूझ रहा है. वह खुद को विधायक बताते हुए विधानसभा के प्रवेश द्वार के पास आया. फिर वह मार्शलों को विधायक होने का दावा करते हुए अंदर चला गया. नए विधायक होने का नाटक करते हुए मार्शलों ने उसे अंदर जाने दिया. प्रारंभिक जांच में उस व्यक्ति ने बताया कि वह बजट सत्र होने के कारण आया था. इसलिए विधानसभा में अवैध प्रवेश और विधायक की सीट के दुरुपयोग के आरोप के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
गृह मंत्री ने दिया था पुलिस को सूचना देने का निर्देश
गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने डीसीपी को विधानसभा में व्यक्ति के प्रवेश की सूचना देने का निर्देश दिया. इसके बाद चीफ ऑफ मार्शल विधानसभा थाने पहुंचे और पुलिस के सामने बयान दिया. विधानसभा सुरक्षा प्रभाग के डीसीपी भी थाने आए और मामले की जांच शुरू की. अब इस घटना को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं कि इतनी सुरक्षा के बावजूद वह शख्स सदन में कैसे दाखिल हो गया. विधानसभा में प्रवेश के लिए दो दरवाजों से होकर गुजरना पड़ता है. घटना के बाद अब मामले की गंभीरता से जांच हो रही है.