दुर्ग:मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसा पुरई गांव आज विश्व पटल पर निखर कर सामने आ गया है. जिसकी वजह बनी हैं गांव की 15 साल की चंद्रकला ओझा. बुलंद हौसलों के साथ चंद्रकला ने गांव के डोंगिया तालाब में लगातार 8 घंटे तैरकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. सुबह 5 बजे वह तालाब में तैरने उतरीं और दोपहर 1 बजे तक तैरती रहीं. इस दौरान गांव के लोग तो इस कीर्तिमान के साक्षी बने ही, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तीन सदस्यीय टीम भी मौजूद रही.
डाॅक्टरों की टीम ने किया मेडिकल चेकअप:चंद्रकला की तैराकी का पूरे समय वीडियो रिकॉर्डिंग गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने कराया है. चंद्रकला का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौके पर पहुंचे. रिकॉर्ड बनाने के बाद जैसे ही चंद्रकला तालाब से बाहर निकलीं, लोगों ने तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल चेकअप किया.
8 घंटे तलाब में की 64 राउंड की तैराकी:चंद्रकला ने करीब 8 घंटे में तालाब के अंदर 64 राउंड की तैराकी करती है. नया कीर्तिमान बनाने वाली चंद्रकला ओझा ने बताया कि "उसे बहुत खुशी है कि तैराकी के क्षेत्र में उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस संभव कार्य में उसके माता- पिता, गांव के लोगों के साथ ही गृहमंत्री का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला है."